भोजपुरः जिले के कोईलवर सोन नदी में बालू माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं. पहले दिन के उजाले और अब देर शाम होते ही छपरा, पटना और वैशाली जिलों से हजारों नाव भोजपुर के कोईलवर सोन नदी में प्रवेश कर अवैध रूप से बालू की निकासी कर रहे हैं.
अवैध बालू का उत्खनन
सोन नदी से अवैध बालू का उत्खनन बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. सोन नदी में प्रतिदिन हजारों नाव गंगा नदी के रास्ते अवैध उत्खनन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने सोन नदी में अवैध खनन को रोकने के लिए छापेमारी टीम का गठन भी किया है. लेकिन अवैध उत्खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
बालू की अवैध निकासी
सोन नदी में अवैध उत्खनन के रोक के लिए एनजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने 3 मीटर से ज्यादा बालू खनन पर रोक लगा दी है. बावजूद इसके सोन नदी से बालू माफिया बालू के अवैध निकासी कर रहे हैं.
स्थानीय लोग बताते हैं कि देर शाम होते हैं हजारों की संख्या में नाव कोईलवर, धंधिया, फरहंगपुर के पास पहुंच उत्खनन करते हैं. वहीं जब इस संबंध में जिला सहायक खनन अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.