भोजपुर: जिले के कोईलवर प्रखंड के गीधा अधौगिक क्षेत्र स्थित सिलेंडर प्लांट में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक भव्य कलश यात्रा कर जलभरी किया गया. इस यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई प्राण-प्रतिष्ठा
बता दें कि कलश यात्रा गीधा अधौगिक क्षेत्र से शुरू होकर बड़हरा के लेखनाम टोला गंगा घाट पहुंची. जहां कलश में पवित्र गंगा जल भरने के बाद सभी लोग वापस मंदिर स्थल पहुंचे. फिर निर्धारित स्थानों पर कलश स्थापित किए जाने के बाद यात्रा संपन्न हुई. बुधवार को बने इस नवनिर्मित हनुमान मंदिर में आचार्य अरूण पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी.
यात्रा में शामिल गणमान्य
कलश यात्रा में मुख्य रूप से कंपनी के जीएम राकेश सिंह, अरविंद सैनी, अश्वनी कुमार सिंह, धर्मेन्द्र झा, संदीप दुबे, अजय कुमार अंशुल, हीरा लाल राय, राकेश सिन्हा, विनय कुमार, दीपक पाठक, आलोक सिंह, गोविन्द प्रसाद, सुखदेव कुमार, दिवाकर जी, उज्ज्वल और रवि शर्मा सहित कई अन्य लोग भी शामिल रहे.