भोजपुरः बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला भोजपुर में भी काफी सफल रही. श्रृंखला के तहत बच्चों और महिलाओं ने कतारबद्ध होकर 'जल जीवन हरियाली हो, जीवन में खुशहाली हो' नारे के साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने के लिए लोगों को जागरुकता का संदेश दिया.
श्रृंखला के निर्माण में महिलाओं और बच्चों की सहभागिता दो तिहाई से ज्यादा रही. वहीं, पुरुषों और युवाओं की भागीदारी कम देखने को मिली. इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका, जीविका दीदी, महिला कृषक की भी भागीदारी रही. वहीं, प्रखंड के किसान संगठन, व्यवसायी संघ, डीलर संघ, पैक्स संघ ने मानव श्रृंखला में काफी योगदान दिया.
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने लिया हिस्सा
श्रृंखला निर्माण में प्रखंड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने काफी सहयोग किया. इसमें आरपीपीएस आवासीय विद्यालय, सोनभद्र पब्लिक स्कूल, सहित कई विद्यालयों ने हिस्सा लिया. इसके अलावा सत्ताधारी सभी पार्टियों की सहभागिता देखी गई. मनरेगा कर्मी रिंकी कुमारी ने बताया कि वह शराबबंदी, दहेजप्रथा को खत्म करने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान के तहत श्रृंखला में शामिल होने आई है. वही, आरपीपीएस स्कूल के शिक्षक ने बताया कि जन जागरुकता के लिए यह सराहनीय कदम है. लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
श्रृंखला की मॉनिटरिंग
श्रृंखला की निगरानी के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी. इस मौके पर बीडीओ बीर बहादुर पाठक, सीओ संजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, सीडीपीओ, बीएओ समेत कई अधिकारी मानव श्रृंखला की मॉनिटरिंग करते रहे.