भोजपुर : हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को एक टीवी डिबेट में सरकार के विरोध में बोलना पड़ा महंगा. बदमाशों द्वारा फोन करके राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान को जान से मारने की धमकी दी गई.
प्राथमिकी दर्ज
फोन कॉल आने के बाद ही से दानिश रिजवान के परिजन काफी डरे हुए है. जिसके बाद दानिश रिजवान ने आरा के नगर थाना में फोन कॉल के द्वारा आई कॉल के नंबर पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
आवाज उठाते रहेंगे- दानिश रिजवान
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि उन्हें पहले भी धमकियां मिलती रही है. लेकिन वो डरने वाले नहीं है. वे जनता के लिए हक के लिए आवाज उठाते रहेंगे.