भोजपुर: शराबबंदी के बाद बिहार में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ गई है. लगाता छापेमारी के दौरान मादक पदार्थों की खेप पकड़ी जा रही है. इसी कड़ी आरा में हेरोइन तस्करी के आरोप में पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मौके से मौके से 124 ग्राम हेरोइन और दो लाख नकद भी जब्त (Huge Amount Of Heroin seized in Bhojpur)किया है. अंतराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत लगभग 13 लाख रुपए आंकी गई है. मादक पदार्थों के खिलाफ ये कार्रवाई आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में की गई है.
ये भी पढ़ें-गया में ढाई करोड़ का ब्राउन शुगर जब्त, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार
"भोजपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मौलाबाग में हेरोइन की खरीद-बिक्री होने वाली है. इस पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने सूचना के आधार पर जब आरा के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग में छापेमारी की तो जिला के बाहर से आये तस्कर मादक पदार्थों की डील कर रहे थे. पुलिस ने छापेमारी कर मौके से हेरोइन तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया."- हिमांशु, एएसपी
गिरफ्तार 2 तस्कर नालंदा के हैं वासीः भोजपुर एएसपी हिमांशु (Bhojpur ASP Himanshu) ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विशेष टीम में नवादा थाना अध्यक्ष, नगर थाना अध्यक्ष और डीआयू टीम शामिल हैं. सभी लोगों ने मिलकर कर मौलाबाग में किराये के मकान में छापेमारी की, जंहा कमरे से लगभग 124 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. साथ ही दो लाख नकद भी जब्त किया गया है. वहीं गिरफ्तार तस्करों में दो नालंदा के बिहारशरीफ के रहने वाले हैं जो यंहा आ कर हेरोइन खरीदने वाले थे. बाकी के चार भोजपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले है. एएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.इन सभी पर ड्रग्स तस्करी करने का केस बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार से लगे इंडो-नेपाल बॉर्डर बना अवैध कारोबार का अड्डा, आतंकी भी उठा रहे हैं फायदा