भोजपुर: जिले के चर्चित समाजसेवी और शिक्षाविद् स्व. छट्ठू चौधरी की जयंती पर पिरो प्रखंड के नारायणपुर में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पाटलिपुत्रा ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार ने किया. मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां बच्चों ने अपने आकर्षक नृत्य और संगीत से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
'अस्पतालों की हालत बदतर'
जनतांत्रिक पार्टी के नेता अनिल कुमार ने कहा कि एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पाना सभी का अधिकार है. लेकिन सरकार की नाकामी और लापरवाही के कारण प्रखंड स्तर पर अस्पतालों की हालत बदतर हो गई है. इसी कारण लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पाने के किए पटना जैसे शहरों का रुख करना पड़ता है. ऐसे में जनतांत्रिक पार्टी स्व. छट्ठू चौधरी की जयंती पर ग्रामीणों को निःशुल्क और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास कर रही है.
1 हजार से ज्यादा ग्रामीण पहुंचे हेल्थ कैंप
बता दें कि इस मेगा हेल्थ कैंप में नारायणपुर के अलावा हसनबाजार, कातर, पचमा, अमई समेत आसपास के दर्जनों गांवों से करीब 1 हजार से अधिक संख्या में लोग आए थे. जिन्होंने कैंप में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई.