ETV Bharat / state

भोजपुर: 26 साल से बंद हनुमानजी को मिलेगी जमानत, आचार्य किशोर कुणाल ने की पहल - Hanuman ji in jail in Bhojpur will get bail

भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना में भगवान हनुमान और वरूण की मूर्ति 26 वर्षों से मालखाने में बंद है. दोनों मूर्ति के मालखाने में बंद होने का कारण उसकी जमानत राशि है. कोर्ट ने मूर्ति की जमानत के लिए 42 लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी है. अब जल्द ही हनुमानजी मालखाने से बाहर निकलने वाले हैं. अब बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल (Acharya Kishore Kunal) ने मूर्ति के जमानत करवाने के लिए पहल शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

हनुमानजी को मिलेगी जमानत
हनुमानजी को मिलेगी जमानत
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 10:40 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक बार फिर ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने जिले के कृष्णागढ़ थाने में सालों से बंद भगवान हनुमानजी की मूर्ति की रिपोर्ट दिखाई थी. जिनन्हें सालों से कोई जमानतदार नहीं मिल रहा था. अब खबर चलने के बाद भगवान को बाहर निकालने (Hanuman ji in jail in Bhojpur will get Bail) वाले मिल गये हैं और मूर्ति को कृष्णागढ़ थाना के मालखाने से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-जमानतदार नहीं मिलने से 26 साल से कैद में हैं बजरंगबली, 42 लाख देकर ही छूटेगी मूर्ति

मालखाने में बंद हनुमानजी को मिलेगी जमानत: अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही लोग दोनों भगवान का दर्शन पहले की तरह बड़हरा के गुंडी स्थित श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में कर पाएंगे. ईटीवी भारत पर चली इस खबर के बाद गुरूवार की शाम पटना के महावीर मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया. मंदिर के निरीक्षण के बाद आचार्य किशोर कुणाल कृष्णगढ़ थाने भी पहुंचे और थाने के मालखाने में मौजूद दोनों मूर्तियों के दर्शन भी किए. हालांकि, इस दौरान मीडियाकर्मी को थाने में दाखिल होने पर रोक लगा दी गई.

फिर से स्थापित होंगे भगवान हनुमान: मंदिर का निरीक्षण करने के बाद आचार्य किशोर कुणाल ने सोमवार तक आरा कोर्ट में भगवान को जमानत दिलाने की अर्जी दाखिल करने की बात कही. उन्होंने दोनों मूर्तियों के लिए लगनेवाली जमानत की तकरीबन 42 लाख की राशि भी जल्द जमा कर दोनों मूर्तियों को बाहर निकाल कर मंदिर में दुबारा प्रतिष्ठित करने की बात कही. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि भविष्य में दोनों भगवान की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी न हो इसका इंतजाम भी उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले भी वो दोनों मूर्तियों को बाहर निकालने की मंशा जाहिर की थी. लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद अब उन्हें दोनों मूर्तियों को पुनर्प्रतिष्ठित करने का मौका मिला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में एक बार फिर ईटीवी भारत के खबर का बड़ा असर हुआ है. पिछले दिनों ईटीवी भारत ने जिले के कृष्णागढ़ थाने में सालों से बंद भगवान हनुमानजी की मूर्ति की रिपोर्ट दिखाई थी. जिनन्हें सालों से कोई जमानतदार नहीं मिल रहा था. अब खबर चलने के बाद भगवान को बाहर निकालने (Hanuman ji in jail in Bhojpur will get Bail) वाले मिल गये हैं और मूर्ति को कृष्णागढ़ थाना के मालखाने से निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें-जमानतदार नहीं मिलने से 26 साल से कैद में हैं बजरंगबली, 42 लाख देकर ही छूटेगी मूर्ति

मालखाने में बंद हनुमानजी को मिलेगी जमानत: अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही लोग दोनों भगवान का दर्शन पहले की तरह बड़हरा के गुंडी स्थित श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में कर पाएंगे. ईटीवी भारत पर चली इस खबर के बाद गुरूवार की शाम पटना के महावीर मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे और मंदिर का निरीक्षण किया. मंदिर के निरीक्षण के बाद आचार्य किशोर कुणाल कृष्णगढ़ थाने भी पहुंचे और थाने के मालखाने में मौजूद दोनों मूर्तियों के दर्शन भी किए. हालांकि, इस दौरान मीडियाकर्मी को थाने में दाखिल होने पर रोक लगा दी गई.

फिर से स्थापित होंगे भगवान हनुमान: मंदिर का निरीक्षण करने के बाद आचार्य किशोर कुणाल ने सोमवार तक आरा कोर्ट में भगवान को जमानत दिलाने की अर्जी दाखिल करने की बात कही. उन्होंने दोनों मूर्तियों के लिए लगनेवाली जमानत की तकरीबन 42 लाख की राशि भी जल्द जमा कर दोनों मूर्तियों को बाहर निकाल कर मंदिर में दुबारा प्रतिष्ठित करने की बात कही. आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि भविष्य में दोनों भगवान की अष्टधातु की मूर्तियों की चोरी न हो इसका इंतजाम भी उनके द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 10 साल पहले भी वो दोनों मूर्तियों को बाहर निकालने की मंशा जाहिर की थी. लेकिन मंदिर प्रबंधन द्वारा उन्हें अनुमति नहीं दी गई. जिसके बाद अब उन्हें दोनों मूर्तियों को पुनर्प्रतिष्ठित करने का मौका मिला है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.