भोजपुर: जिले में छठ पूजा के संध्या पर श्री सूर्य भगवान पूजनोत्सव समिति,आदर्श नवयुवक संघ और भदवर ने दिव्य आरती का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत किया. वहीं, इस वर्ष संस्था ने अपनी 42 वीं वर्षगांठ भी मनाई है.
बताया जा रहा है कि महाआरती का आयोजन लगातार 6 वर्षो से होता आ रहा है. इस महाआरती में एमएलसी, पूर्व विधायक सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे. महाआरती में आए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य भगवान की दिव्य आरती की.
![bhojpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4950204_bhojpur.jpg)
महिला श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़
संस्था के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस महाआरती में भोजपुर के कई गांवों से श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में आते हैं. साथ ही भगवान भास्कर की पूजा आराधना करते हैं. महाआरती में महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. वहीं, श्रद्धालुओं ने बताया कि हम हर साल यहां आरती में शामिल होने आते हैं. छठ के पारण करने के बाद जब आरती में शामिल होते हैं, तो उससे आनंद की अनुभूति प्राप्त होती है.
हर मनोकामना होती है पूर्ण
वहीं, भक्तो में ऐसी मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु यहां आते हैं और भगवान भास्कर की आराधना करते हैं. उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. आयोजन को सफल पूर्वक बनाने में धर्मेंद्र कुमार और संजय कुमार की अहम भूमिका रही.