भोजपुरः हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म उसके बाद उसकी निर्मम हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों से लोग इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को महंत महिला कॉलेज की छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने सड़क को जाम रखा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कठोर कानून की मांग
प्रदर्शन कर रही छात्रा पल्लवी ने कहा कि जब सरकार धारा 370 और ट्रिपल तालाक जैसे मुद्दे को हटा सकती है. तो बेटियों की सुरक्षा के लिए कोई कठोर कानून क्यों नहीं बना रही है? प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग है कि सरकार दुष्कर्म मामले में कोई ठोस कानून बनाए. वहीं, हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. जिससे देश में बेटियां सुरक्षित महसूस कर सके.
ये भी पढ़ें- बेटी की कामयाबी पर बोले शिवांगी के माता-पिता: पायलट बन बिटिया ने देश का नाम किया रोशन
क्या है मामला?
गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल में काम करने वाली पशु चिकित्सक की गुरुवार रात हैदराबाद के बाहरी इलाके में चार लोगों ने दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. बाद में 25 वर्षीय इस महिला का झुलसा हुआ शव बरामद हुआ था. इस मामले के चार आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया जा चुका है.