ETV Bharat / state

भोजपुर: बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव गिरफ्तार, बॉडीगार्ड के साथ मारपीट का आरोप - भोजपुर न्यूज

भोजपुर जिले के बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव गिरफ्तार कर लिए गये हैं. बॉडीगार्ड से मारपीट और गाली-गलौज करने के केस में भोजपुर पुलिस ने काजीचक गांव से सरोज यादव को गिरफ्तार (Former rjd mla saroj yadav arrested in bhojpur) किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव गिरफ्तार
बड़हरा के पूर्व RJD विधायक सरोज यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 10:43 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 3:11 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा से पूर्व राजद विधायक सरोज यादव को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के काजीचक गांव से हुई. छापेमारी का नेतृत्व आरा सदर एसडीपीओ सह एसपी हिमांशु कुमार ( Bhojpur SP Himanshu Kumar ) कर रहे थे. एसपी विनय तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि पूर्व विधायक को अपने गार्ड से मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में ( RJD Leader arrested in assault case ) काजीचक गांव से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- '..ये चार माफिया चौकड़ी बिहार में चला रहे हैं सरकार'

एसपी के अनुसार पकड़े गए पूर्व विधायक पर एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज था. जिसमें वह फरार चल रहे थे. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार बंद होने के बावजूद जिला परिषद उम्मीदवार पत्नी सुशीला देवी के पक्ष में पर्चा वितरण कर जनसंपर्क अभियान चलाने की शिकायत मिली थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त किया है. पर्चा को लेकर छानबीन भी चल रही है. अलग से प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि पकड़े गए पूर्व विधायक, बड़हरा के केशवपुर गांव के निवासी हैं. पिछली बार महागठबंधन की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि हार का सामना करना पड़ा था. केशवपुर गांव निवासी पूर्व विधायक सुशीला देवी क्षेत्र संख्या 28 से जिला परिषद उम्मीदवार हैं. 8 दिसंबर को मतदान होने को लेकर 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार रोक दिया गया था. बावजूद आरोप है कि पूर्व विधायक उम्मीदवार पत्नी के लिए काजीचक गांव में प्रचार करने पहुंचे हुए थे.

पुलिस के अनुसार बड़हरा के फुंहा गांव में पिछले 5 नवंबर को एक बच्चे प्रियांशु की हत्या हुई थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा पर फोरलेन को जाम कर हंगामा भी किया था. इस दौरान पूर्व विधायक भी मौके पर गए थे. जिसमें विधायक के बॉडीगार्ड ने उन पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था.

इस दौरान पूर्व विधायक के ही सरकारी बॉडीगार्ड सतेंद्र कुमार पासवान ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद बॉडीगार्ड ने ही 6 नवंबर को बड़हरा में पूर्व विधायक के विरुद्ध जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किए जाने का केस दर्ज कराया था. एसपी ने जांच में आरोप सही पाते हुए पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. गिरफ्तारी के बाद बड़हरा के पूर्व विधायक को पुलिस ने रातों-रात जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: भोजपुर में नर्तकी के ठुमके के बीच ठांय-ठांय

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा से पूर्व राजद विधायक सरोज यादव को पुलिस ने मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया. पूर्व विधायक की गिरफ्तारी बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के काजीचक गांव से हुई. छापेमारी का नेतृत्व आरा सदर एसडीपीओ सह एसपी हिमांशु कुमार ( Bhojpur SP Himanshu Kumar ) कर रहे थे. एसपी विनय तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि पूर्व विधायक को अपने गार्ड से मारपीट और गाली-गलौज करने के आरोप में ( RJD Leader arrested in assault case ) काजीचक गांव से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें : पप्पू यादव का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- '..ये चार माफिया चौकड़ी बिहार में चला रहे हैं सरकार'

एसपी के अनुसार पकड़े गए पूर्व विधायक पर एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज था. जिसमें वह फरार चल रहे थे. इसके अलावा पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार बंद होने के बावजूद जिला परिषद उम्मीदवार पत्नी सुशीला देवी के पक्ष में पर्चा वितरण कर जनसंपर्क अभियान चलाने की शिकायत मिली थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त किया है. पर्चा को लेकर छानबीन भी चल रही है. अलग से प्राथमिकी दर्ज किए जाने का आदेश दिया गया है.

बता दें कि पकड़े गए पूर्व विधायक, बड़हरा के केशवपुर गांव के निवासी हैं. पिछली बार महागठबंधन की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े थे. हालांकि हार का सामना करना पड़ा था. केशवपुर गांव निवासी पूर्व विधायक सुशीला देवी क्षेत्र संख्या 28 से जिला परिषद उम्मीदवार हैं. 8 दिसंबर को मतदान होने को लेकर 48 घंटे पहले प्रचार-प्रसार रोक दिया गया था. बावजूद आरोप है कि पूर्व विधायक उम्मीदवार पत्नी के लिए काजीचक गांव में प्रचार करने पहुंचे हुए थे.

पुलिस के अनुसार बड़हरा के फुंहा गांव में पिछले 5 नवंबर को एक बच्चे प्रियांशु की हत्या हुई थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-छपरा पर फोरलेन को जाम कर हंगामा भी किया था. इस दौरान पूर्व विधायक भी मौके पर गए थे. जिसमें विधायक के बॉडीगार्ड ने उन पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया था.

इस दौरान पूर्व विधायक के ही सरकारी बॉडीगार्ड सतेंद्र कुमार पासवान ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद बॉडीगार्ड ने ही 6 नवंबर को बड़हरा में पूर्व विधायक के विरुद्ध जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार किए जाने का केस दर्ज कराया था. एसपी ने जांच में आरोप सही पाते हुए पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे. गिरफ्तारी के बाद बड़हरा के पूर्व विधायक को पुलिस ने रातों-रात जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: भोजपुर में नर्तकी के ठुमके के बीच ठांय-ठांय

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Dec 8, 2021, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.