भोजपुरः जिले के कोईलवर में ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण ट्रक में रखें सैकड़ों बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. वहीं, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कोईलवर थाने को दी. जिसके बाद थाने ने दमकल की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
शार्ट सर्किट से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार किसान मुकेश कुमार अपने खेत से गेहूं की फसल कटवा कर घर के पास खलिहान में रखने के लिए ला रहा था. तभी बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके बाद ट्रक में रखी सैकड़ों बोझा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.
दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
वहीं, स्थानीय लोग और दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस तरह से लॉक डाउन में एक गरीब की फसल बर्बाद हो गई है, प्रशासन उन्हें मुआवजा दें.