ETV Bharat / state

भोजपुर : चूल्हे की चिंगारी से 20 घर जलकर राख, थाने में सनहा दर्ज - Arson

भोजपुर के तरारी प्रखंड के महादलित बस्ती में चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. इस घटना में 20 घर जलकर खाक हो गए. इस मामले में विधायक ने मुआवजा देने की बात कही है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:26 AM IST

भोजपुर: जिले के तरारी प्रखंड की महादलित बस्ती में मंगलवार को आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से इतना बड़ा हादसा हुआ है.

खाना बनाने के दौरान हादसा
खाना बनाने के दौरान हादसा

इनका उजड़ा आशियाना

जयनाथ मुसहर, रमेन्द्र मुसहर, धमेन्द्र मुसहर, जयराम मुसहर, मुन्ना मुसहर, गुडडू मुसहर, अखिलेश मुसहर, शेषन मुसहर, धनजी मुसहर, बिकास मुसहर, रामायण मुसहर, श्रीनन्द मुसहर, हरेन्द्र मुसहर, श्रवण मुसहर, संजय मुसहर, सुनर मुसहर, लालजी मुसहर और पूजा मुसहर.

आग की चपेट में आए कई घर
आग की चपेट में आए कई घर

थाने में सनहा दर्ज

इस मामले में तरारी थाने में एक अज्ञात सनहा दर्ज किया गया है. वहीं, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अंचलाधिकारी से इस मामले में बात कर हर संभंव मुआवजा दिलाने की बात कही है.

भोजपुर: जिले के तरारी प्रखंड की महादलित बस्ती में मंगलवार को आग लगने से 20 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे से निकली चिंगारी से इतना बड़ा हादसा हुआ है.

खाना बनाने के दौरान हादसा
खाना बनाने के दौरान हादसा

इनका उजड़ा आशियाना

जयनाथ मुसहर, रमेन्द्र मुसहर, धमेन्द्र मुसहर, जयराम मुसहर, मुन्ना मुसहर, गुडडू मुसहर, अखिलेश मुसहर, शेषन मुसहर, धनजी मुसहर, बिकास मुसहर, रामायण मुसहर, श्रीनन्द मुसहर, हरेन्द्र मुसहर, श्रवण मुसहर, संजय मुसहर, सुनर मुसहर, लालजी मुसहर और पूजा मुसहर.

आग की चपेट में आए कई घर
आग की चपेट में आए कई घर

थाने में सनहा दर्ज

इस मामले में तरारी थाने में एक अज्ञात सनहा दर्ज किया गया है. वहीं, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अंचलाधिकारी से इस मामले में बात कर हर संभंव मुआवजा दिलाने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.