ETV Bharat / state

भोजपुर में बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली - भोजपुर में अपराधियों ने मारी गोली

जिले में क्राइम का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस पर बैखौफ अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. सोमवार को मुफस्सिल थाना इलाके में बाइक सवार अपराधी युवक को गोली मारकर फरार हो गये

66
66
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 2:57 AM IST

भोजपुर: जिले में बैखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भोजपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में अबतक विफल रही है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां बरका डुमरा गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. जख्मी युवक की पहचान बरका डुमरा गांव निवासी कामता यादव का पुत्र रंजीत यादव है.

ये भी पढ़ें : घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

टहलने के दौरान मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत यादव जांच घर में ड्यूटी करने के बाद घर आया था और अपने चाचा के साथ पैदल घूमने के लिए गांव के ही मध्य विद्यालय की ओर निकल गया. मध्य विधायल के समीप रास्ते में बाइक पर सवार दो युवक ने पहले बाइक से धक्का मारा, फिर इसके बाद अपराधियों ने रंजीत के ऊपर गोली चलाकर फरार हो गये. गोली रंजीत के दाहिने हाथ रखें मोबाइल को छेदते हुए हाथ में लग गई.

घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
घायल को अस्पताल ले जाते परिजन

निजी अस्पताल में भर्ती
चाचा प्रदीप यादव और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी रंजीत कुमार को इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को दिया. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर में शराब के साथ मुखिया और उसके समर्थक गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक रंजीत यादव शहर के एक जांच घर में टेक्नीशियन का काम करता है. सोमवार की शाम को ड्यूटी समाप्त कर घर आया था. इसके बाद नाश्ता करके अपने चाचा के साथ गांव में टहलने के लिए निकला था. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी. मुफस्सिल थाना के अनुसार जख्मी का इलाज चल रहा है, जख्मी के द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

भोजपुर: जिले में बैखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी हत्या, लूट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. भोजपुर पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में अबतक विफल रही है. ताजा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है जहां बरका डुमरा गांव में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. जख्मी युवक की पहचान बरका डुमरा गांव निवासी कामता यादव का पुत्र रंजीत यादव है.

ये भी पढ़ें : घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, 4 गिरफ्तार

टहलने के दौरान मारी गोली
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत यादव जांच घर में ड्यूटी करने के बाद घर आया था और अपने चाचा के साथ पैदल घूमने के लिए गांव के ही मध्य विद्यालय की ओर निकल गया. मध्य विधायल के समीप रास्ते में बाइक पर सवार दो युवक ने पहले बाइक से धक्का मारा, फिर इसके बाद अपराधियों ने रंजीत के ऊपर गोली चलाकर फरार हो गये. गोली रंजीत के दाहिने हाथ रखें मोबाइल को छेदते हुए हाथ में लग गई.

घायल को अस्पताल ले जाते परिजन
घायल को अस्पताल ले जाते परिजन

निजी अस्पताल में भर्ती
चाचा प्रदीप यादव और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी रंजीत कुमार को इलाज के लिए आरा शहर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। जहां जख्मी का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार जख्मी खतरे से बाहर है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को दिया. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर में शराब के साथ मुखिया और उसके समर्थक गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी के मुताबिक रंजीत यादव शहर के एक जांच घर में टेक्नीशियन का काम करता है. सोमवार की शाम को ड्यूटी समाप्त कर घर आया था. इसके बाद नाश्ता करके अपने चाचा के साथ गांव में टहलने के लिए निकला था. इसी बीच अपराधियों ने गोली मार दी. मुफस्सिल थाना के अनुसार जख्मी का इलाज चल रहा है, जख्मी के द्वारा आवेदन प्राप्त नही हुआ है, मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.