भोजपुर: बिहार के भोजपुर में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. जिले में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को पारा 43 डिग्री तक रहा. गर्म पछुआ हवा के थपेड़े से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस बीच गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को लू लगने से 12 लोगों की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. इनमें पांच की लू लगने से मौत पुष्टि की गई है. पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में भी 5 लोगों की लू लगने से मौत की आशंका जताई गयी है. जबकि 7 अन्य लोगों के बाद शव को ले कर उनके परिजन चले गए.
इसे भी पढ़ेंः Heat Wave in Bihar: लू की चपेट में बिहार, 12 लोगों की मौत.. कई जिलों में रेड अलर्ट जारी
"हम 10 बजे तक ड्यूटी पर थे. पांच की मौत को तो हमने सर्टिफाइड किये हैं. 5 और 6 brought dead को लाया गया था, जिसका रिकॉर्ड नहीं रहता है. और कुछ मरीज की मौत हुई तो उनके परिजन शव लेकर चले गये. हमको लगता है कि 12-13 लोगों की मौत हुई है. लगभा सभी मौत का कारण एक ही है लू लगने से या तेज फीवर से"- डॉक्टर टीएन राय, सदर अस्पताल
रास्ते में हुई मौतः मौत की यह घटनाएं सिकरहट्टा, टाउन, कोईलवर, नवादा, मुफस्सिल और उदवंतनगर थाना क्षेत्र में हुई है. मरने वालों में चार की पहचान भी नहीं हो सकी है. तीन दिन में 12 लोगों की मौत से पूरे जिले में सनसनी फैल गयी है. भोजपुर में मायके जाने के लिए घर से निकली एक बुजुर्ग महिला की रास्ते में मौत हो गयी. उनका शव गुरुवार की सुबह सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चकिया गांव स्थित नहर के पास खेत से बरामद किया गया. मृत महिला पीरो थाना क्षेत्र के सारोपुर गांव निवासी शिव पूजन सिंह की 58 वर्षीया पत्नी शांति देवी थी. वह बुधवार को मायके जाने के लिए अपने घर से निकली थी.
इलाके में सनसनी फैल गयीः शव मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. इधर, महिला के बेटे अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे वह घर से मायके सिकरहट्टा थाना क्षेत्र के चकिया गांव जाने के लिए निकली थी. वह शाम तक लौट आने की बात कह घर से निकली थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटी, तो चकिया गांव स्थित अपने रिश्तेदार के यहां फोन कर जानकारी ली गयी. बाद में पता चला कि रास्ते में उनकी मौत हो गई है.
महिला थाने के समीप मिला युवक का शवः टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी पुलिस लाइन स्थित महिला थाना के सामने से गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसकी पहचान नहीं हो सकी है. युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस द्वारा लू लगने के कारण युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजारः उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव स्थित रेलवे लाइन के समीप गुरुवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. उसकी भी पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र 40 साल बतायी जा रही है. शव मिलने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और युवक की पहचान होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.
आरा-छपरा फोरलेन पर बुजुर्ग का शवः आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के समीप एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. इसका शव गुरुवार सुबह दौलतपुर स्थित एक मढ़ई के समी पेड़ के नीचे से बरामद हुआ है. हालांकि 60 वर्षीय बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम कराने के बाद बुजुर्ग व पहचान और मामले की छानबीन जुटी है. पुलिस लू लगने के कारण बुजुर्ग की मौत होने की आशंका जता रही है.
लू से मौत होने की आशंकाः नवादा थाना क्षेत्र के लख के पास आज सुबह एक अज्ञात महिला के शव को स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया. जिसके बाद नवादा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराई. पुलिस की समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार महिला की मौत लू लगने से हुई है. उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है.