भोजपुर: बिहार के भोजपुर में मामूली विवाद में गोलीबारी की घटना सामने आई है. बेटी को मायके ले जाने के विवाद में परिजनों ने बेटी के ससुराल में फायरिंग कर दी. जिसमें पिता-पुत्र को गोली (Father and Son Shot in Bhojpur) लग गई. गोली बेटे के पैर में और पिता के हाथ में लगी है. गंभीर रूप से जख्मी पिता-पुत्र को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल (Ara Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से जख्मी बाप-बेटे का नाम श्रीराम यादव और सोनू यादव है. आरोपी गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए. दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- Crime In Bhojpur: आरा-छपरा फोरलेन पर बालू तस्करों ने पुलिस गाड़ी पर की फायरिंग
गोलीबारी में घायल पीड़ित पिता ने बताया कि उनके बेटे सोनू यादव की शादी कुछ महीना पहले चरपोखरी के सेमरांव में हुई थी. शादी के बाद अक्सर उनकी बहू के भाई अर्पित उसे घर ले जाने की जिद करता था. आज भी उनके बहू का भाई मुकेश यादव और उसके चाचा सत्येंद्र यादव सहित चार लोग उनके गांव तियर थाना के हेमतपुर पहुंचे. लड़की को ले जाने की जिद्द करने लगे. बहू को ले जाने से मना करते ही सभी उनसे उलझ पड़े और फिर देखते ही देखते गोलीबारी शुरू कर दी.
फायरिंग में गोली उनके बेटे के पैर और उनके हाथ में लगी है. गोलीबारी के बाद फायरिंग करने वाले सभी लोग मौके से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद घरवाले दोनों पिता-पुत्र को लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां दोनों की गंभीर स्थिति बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में युवक की गला दबाकर हत्या, विरोध में लोगों ने आरा-सासाराम रोड किया जाम
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP