भोजपुर: जिले के पीरो-अगिआंव बाजार पथ पर स्थित प्रसिद्ध बहरी महादेव स्थल पर जानेवाले रास्ते की कायाकल्प शुरु हो गयी है. बहरी महादेव गेट से मंदिर तक करीब 8 सौ फीट लंबी संकिर्ण रास्ते के दोनों ओर के किसानों ने आपसी सहमती से 5-5 फीट जमीन देकर सड़क निर्माण कार्य को आगे बढ़ाया है. साथ ही निर्माण कार्य में अपना श्रमदान भी किया.
छठ व्रतियों की लगती है भीड़
बहरी महादेव स्थल पर करीब आधा दर्जन-देवी देवताओं के मंदिर हैं. कई सालों से यहां अखंड रामनामी कीर्तन चल रहा है. कार्तिक और चैती छठ के मौके पर एक लाख से अधिक व्रतियों की भीड़ यहां जुटती है. यहां जुटने वाली भीड़ से रास्ता छोटा पड़ जाता था. इसके अलावा महाशिवरात्री पर बैरिया मेला, पूरे सावन माह में जलार्पण के लिए और साल के हर दिन यहां वर और कन्या पक्ष के लोग जुट कर रिश्ते में बंधते हैं.
किसानों ने दी जमीन
इस स्थल पर पहुंचने के लिए पहले भी किसानों ने अपनी जमीन दान कर रास्ता बनाया था. फिर भी रास्ता संकीर्ण हो रहा था. बीडीओ मानेन्द्र कुमार सिंह की पहल पर ग्रामीणों ने एक बार फिर से अपनी जमीन देने की सहमती प्रदान की. उन्होंने कहा कि किसानों ने अपनी जमीन दी है, उन्हें धन्यवाद है. छठ से पहले इस रास्ते को चकाचक कर देने की योजना है. बता दें इसके लिए ललन सिंह, सुभाष सिंह, हरिशंकर तिवारी सहित कई किसानों ने जमीन दान की है.