ETV Bharat / state

भोजपुर: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ने मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया - Ex minister raghvendra singh

बड़हरा विधायक और पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने वहां कि व्यवस्था को देखकर असंतोष व्यक्त करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. विधायक ने कहा कि जनता उनके लिए सर्वोपरि है.

पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण
पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 7:52 AM IST

भोजपुर(बड़हरा): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बड़हरा विधानसभा से विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत अधिकारी और कर्मियों से मिल कर प्लांट को सुचारू ढंग से चलाने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्लांट में बहुत सारी खामियों को देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

विधायक ने निरीक्षण के दौरान पानी को साफ करने के लिए मिलाए जाने वाले ब्लीचिंग पाउडर, मशीन की खराबी, जगह-जगह पर कई इलाकों के पाइप लाइन का क्षतिग्रस्त होने और नियमित रूप से स्टाफ की कमी की बात सुनकर असंतुष्टि जाहिर की और उन्हें जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़े: 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'

ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा शुद्ध जल
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ने कहा कि जनता की सेवा मेरे लिए सर्वोपरि है. विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता के बीच पानी पहुंचाना सरकार की ओर से स्थापित वाटर प्लांट के कर्मियों का दायित्व है. लेकिन उसको सही ढंग से पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बारीकी से जांच पड़ताल किया गया है. जल्द ही प्लांट के सभी समस्याओं का निदान कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया काराया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे

लोगों ने प्रकट किया आभार
विधायक के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हर घर स्वच्छ पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इसको लेकर लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ प्लांट के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता कामेश्वर प्रसाद निराला, जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार, स्थानीय मुखिया राजेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

भोजपुर(बड़हरा): बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बड़हरा विधानसभा से विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मौजमपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में कार्यरत अधिकारी और कर्मियों से मिल कर प्लांट को सुचारू ढंग से चलाने में आ रही समस्याओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान विधायक ने प्लांट में बहुत सारी खामियों को देखकर अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

विधायक ने निरीक्षण के दौरान पानी को साफ करने के लिए मिलाए जाने वाले ब्लीचिंग पाउडर, मशीन की खराबी, जगह-जगह पर कई इलाकों के पाइप लाइन का क्षतिग्रस्त होने और नियमित रूप से स्टाफ की कमी की बात सुनकर असंतुष्टि जाहिर की और उन्हें जल्द ठीक करने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़े: 'कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बिहार में हालात चिंताजनक, लॉकडाउन की संभावना नहीं'

ग्रामीणों को मुहैया कराया जाएगा शुद्ध जल
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक ने कहा कि जनता की सेवा मेरे लिए सर्वोपरि है. विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनता के बीच पानी पहुंचाना सरकार की ओर से स्थापित वाटर प्लांट के कर्मियों का दायित्व है. लेकिन उसको सही ढंग से पूरा नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद बारीकी से जांच पड़ताल किया गया है. जल्द ही प्लांट के सभी समस्याओं का निदान कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया काराया जाएगा.

ये भी पढ़े: बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे

लोगों ने प्रकट किया आभार
विधायक के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में हर घर स्वच्छ पानी मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इसको लेकर लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया है.

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ प्लांट के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता कामेश्वर प्रसाद निराला, जूनियर इंजीनियर उमेश कुमार, स्थानीय मुखिया राजेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.