भोजपुर: राज्यव्यापी मानव श्रृंखला की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा के नेतृत्व में आरा शहर के कलेक्ट्रेट घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों ने हाथों में दीप लेकर सरकार के इस अभियान के प्रति प्रतिबद्धता जताई. इस आयोजन में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया.
430 किमी लंबी मानव श्रृंखला
बता दें कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिले में 430 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसमें मुख्य मार्ग पर 160 किलोमीटर और उपमार्ग पर 270 किलोमीटर निर्धारित है. 2 ड्रोन कैमरा और डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने वालों की 10 वीडियोग्राफर की टीम रूट लाइन पर श्रृंखला निर्माण का वीडियोग्राफी करेगी.
बिहार के मानचित्र की बनेगी आकृति
इस दौरान ऐतिहासिक रमना मैदान आकर्षण का केंद्र बनेगा, जहां बिहार के मानचित्र की आकृति के मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा. इसके भीतर वृक्ष की आकृति, कला जत्था की टीम और अन्य गतिविधि संचालित होगी.
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
जानकारी के अनुसार 19 जगहों को चिह्नित करते हुए 38 दंडाधिकारी और 38 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति स्थल पर सही समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने इस अवसर पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए भी समुचित व्यवस्था की है. इसके लिए श्रृंखला निर्माण के रूट लाइन पर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
यह भी पढ़ें- 'मानव श्रृंखला के लिए 15 हेलिकॉप्टर, पटना के जलजमाव में ये कहां थे नीतीश बाबू?'