ETV Bharat / state

Bhojpur News : आरा में JDU MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड, अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी - ED raids at locations of JDU MLC Radha Charan Sah

आरा में जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के कई ठिकानों पर आज ईडी छापेमारी (ED Raid On JDU MLC Radhacharan Sah) के लिए पहुंची है. एमएलसी पर टैक्स चोरी के आरोप हैं. जिसे लेकर ये कार्रवाई हो रही है.

JDU MLC के कई ठिकानों पर छापेमारी
JDU MLC के कई ठिकानों पर छापेमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 13, 2023, 10:08 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 1:10 PM IST

आराः बिहार के आरा में जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड डाली है. जेडीयू एमएलसी के कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी जांच कर रही है. एक सप्ताह पहले भी ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था, जिसके बाद दोनों से कई दिनों तक पटना में पूछताछ हुई थी. ईडी की ये कार्रवाई एमएलसी पर टैक्स चोरी के मामले में हो रही है.

ये भी पढे़ंः JDU MLC Radha Charan Sah: 'छापा पड़ना सौभाग्य की बात, पाई-पाई का दे रहा हूं हिसाब'

जेडीयू एमएलसी के ठिकानों पर छापोमारीः दरअसल, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ईडी की छापेमारी चल रही है. इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधा चरण साह सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. अब इन्हीं कंपनियों से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने आरा एमएलसी के फार्म हाउस पर पहुंची है. इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड
MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड

कई प्रॉपटी के मालिक हैं एमएलसी राधाचरणः मालूम हो कि जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे. यह काम पहले उनके पिता संभालते थे, इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया. आज के समय में एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं. मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है. राधाचरण के मुताबिक मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से हमने लोन लिया है, वो कई बार कह चुके हैं कि उनको नहीं समझ आ रहा कि उन्होंने गड़बड़ी कहां की है.

पहले भी कई ठिकानों पर पड़ चुकी है रेडः आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक राधाचरण के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था. राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. जदयू के एमएलसी राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ी थी. चार दिनों तक 18 जगहों पर छापेमारी चली थी.

आराः बिहार के आरा में जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रेड डाली है. जेडीयू एमएलसी के कई अन्य ठिकानों पर भी ईडी जांच कर रही है. एक सप्ताह पहले भी ईडी ने एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था, जिसके बाद दोनों से कई दिनों तक पटना में पूछताछ हुई थी. ईडी की ये कार्रवाई एमएलसी पर टैक्स चोरी के मामले में हो रही है.

ये भी पढे़ंः JDU MLC Radha Charan Sah: 'छापा पड़ना सौभाग्य की बात, पाई-पाई का दे रहा हूं हिसाब'

जेडीयू एमएलसी के ठिकानों पर छापोमारीः दरअसल, ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर बिहार, झारखंड और ओडिशा में ईडी की छापेमारी चल रही है. इसमें ब्रॉडसन के सुभाष यादव, एमएलसी राधा चरण साह सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. अब इन्हीं कंपनियों से जुड़े एक मामले में ईडी की टीम छापेमारी करने आरा एमएलसी के फार्म हाउस पर पहुंची है. इसमें कई जगहों पर गड़बड़ी का मामला सामने आया है.

MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड
MLC राधा चरण साह के घर ED की रेड

कई प्रॉपटी के मालिक हैं एमएलसी राधाचरणः मालूम हो कि जदयू एमएलसी 1971 में जलेबी बेचने का काम करते थे. यह काम पहले उनके पिता संभालते थे, इसके बाद धीरे-धीरे होटल शुरू किया. आज के समय में एमएलसी के पास दुकान, राइस मिल, कोल्ड स्टोर आदि हैं. मनाली में भी उनका रिसॉर्ट है. राधाचरण के मुताबिक मेहनत और ईमानदारी के बल पर यहां तक पहुंचे हैं. स्टेट बैंक, ग्रामीण बैंक, पीएनबी बैंक से हमने लोन लिया है, वो कई बार कह चुके हैं कि उनको नहीं समझ आ रहा कि उन्होंने गड़बड़ी कहां की है.

पहले भी कई ठिकानों पर पड़ चुकी है रेडः आपको बता दें कि इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक राधाचरण के कई ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था. राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. जदयू के एमएलसी राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी का रेड पड़ी थी. चार दिनों तक 18 जगहों पर छापेमारी चली थी.

Last Updated : Sep 13, 2023, 1:10 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.