ETV Bharat / state

भोजपुर: भारी बारिश से दीवार गिरी, बुजुर्ग की मौत

भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र में भारी बारिश के चलते दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजन
परिजन
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:17 PM IST

भोजपुर: बिहार (Bihar) में लगातार हो रही बारिश (Rain in Bihar) से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव में बारिश के चलते घर की दीवार गिर गयी. जिससे दबकर घर में सो रहा एक बुजुर्ग घायल हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल बाहर निकाला स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

जानकारी के मुताबिक हुलास टोला के रहने वाले श्रीपत (66) घर में सो रहे थे. तभी भारी बारिश के चलते घर की दीवार अचानक धराशायी हो गयी. दीवार के नीचे दब जाने से श्रीपत यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दीवार गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया.

ये भी पढ़ें- गंगा में उफान: पटना में बाढ़ का खतरा, कई जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बता दें कि बिहार में हर साल बाढ़ का खौफनाक मंजर देखने को मिलता है. इसमें कई लोगों का जान चली जाती है. बिहार में आजादी के बाद से कई सरकार आयीं और चली गयीं लेकिन बाढ़ की समस्या दूर नही हुई. हर साल बिहार बाढ़ के दंश से परेशान होता है. भोजपुर जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

भोजपुर: बिहार (Bihar) में लगातार हो रही बारिश (Rain in Bihar) से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव में बारिश के चलते घर की दीवार गिर गयी. जिससे दबकर घर में सो रहा एक बुजुर्ग घायल हो गया. परिजनों ने उसे तत्काल बाहर निकाला स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

जानकारी के मुताबिक हुलास टोला के रहने वाले श्रीपत (66) घर में सो रहे थे. तभी भारी बारिश के चलते घर की दीवार अचानक धराशायी हो गयी. दीवार के नीचे दब जाने से श्रीपत यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. दीवार गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौप दिया.

ये भी पढ़ें- गंगा में उफान: पटना में बाढ़ का खतरा, कई जगहों पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

बता दें कि बिहार में हर साल बाढ़ का खौफनाक मंजर देखने को मिलता है. इसमें कई लोगों का जान चली जाती है. बिहार में आजादी के बाद से कई सरकार आयीं और चली गयीं लेकिन बाढ़ की समस्या दूर नही हुई. हर साल बिहार बाढ़ के दंश से परेशान होता है. भोजपुर जिले में गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. जिसके कारण लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.