भोजपुर: बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार कई दावे कर रही है. लेकिन, शराबबंदी की पोल उस समय खुल गई, जब भोजपुर के चांदी थाना में तैनात एएसआई विवेक कुमार को नशे में धुत गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने की कार्रवाई
भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने एएसआई विवेक कुमार को नशे में धुत होकर हंगामा करते पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दरअसल, उन्हें इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि एएसआई शराब के नशे में धुत हो कर हंगामा कर रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
इस मामले पर एसपी सुशील कुमार ने बताया कि फोन से उन्हें सूचना मिली थी कि जिले के चांदी थाना का एक एएसआई शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा है. इसकी सूचना मिलते ही एसपी मौके पर पहुंचे और शराबी एएसआई विवेक कुमार को अविलंब निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसपी के इस कारवाई के बाद भोजपुर जिले में पुलिसकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें- शरजील को कोर्ट में किया गया पेश, ट्रांजिट रिंमांड पर ले जाया जाएगा अलीगढ़