भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना अंतर्गत सकड्डी के पास नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक ट्रक में छिपाकर लाए जा रहे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. जब्त गांजे की कीमत 1 करोड़ 80 लाख बताई जा रही है.
दरअसल डीआरआई की टीम को गांजा कि एक बड़ी खेप बिहार में लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही टीम ने कार्रवाई करते हुए गांजा लदे ट्रक को कोईलवर थाना अंतर्गत सकड्डी मोड़ के पास ड्राइवर और खलासी सहित पकड़ लिया. जब एनसीबी ने ट्रक की तलाशी ली तो ओल की सब्जियों के पीछे छिपाकर रखी गांजे की बड़ी खेप मिली.
ये भी पढ़ें:- कौन हैं गया के संदिग्ध? राजस्थान की गाड़ी, डायरी में 'मंत्री और विधायक'
ड्राइवर-खलासी समेत चार गिरफ्तार
तलाशी के दौरान ट्रक से गांजा बरामद किया गया. इस मामले में ट्रक के ड्राइवर अभिषेक कुमार और खलासी अनिल को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जांच के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है. बरामद गांजे की खेप को ओडिसा के सुनकी-कोरापुट से लाया गया था. जिसकी डिलीवरी छपरा में होनी थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.