भोजपुर: जिले के चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव के पास सोमवार की देर शाम ट्रक और सवारी गाड़ी की सीधी भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दुल्हन सहित एक दर्जन लोग जख्मी हो गए. मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा में भर्ती कराया गया. जहां, सभी घायलों का इलाज जारी है.
शादी समारोह में होने जा रहे थे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे में शामिल सभी घायल सहार थाना क्षेत्र के हनुमान छपरा एकवारी गांव निवासी बताये जा रहे हैं. बताया जाता है कि राजाराम चौधरी की पुत्री गुड़िया कुमारी की शादी पटना जिला के सदिसोपुर थाना क्षेत्र के सदिसोपुर गांव निवासी चंद्रशेखर चौधरी के पुत्र बैजनाथ से बिहटा स्थित रामजनक मंदिर में आयोजित होनी थी.
हादसे में एक दर्जन लोग जख्मी
शादी समारोह में शामिल होने के लिए सभी परिवारी सदस्य सवारी गाड़ी से बिहटा स्थित रामजनक मंदिर जा रहे थे. उसी दौरान चांदी थाना क्षेत्र के रूपचकिया गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से सवारी गाड़ी की सीधी भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में दुल्हन समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गए.