भोजपुर: महिला और बाल विकास मंत्रालय नई दिल्ली के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत भोजपुर जिला में विभिन्न प्रकार के जागरुकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका सप्ताह पर डीएम ने जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त मैट्रिक और इंटर की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और 5000 का चेक/प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप दिया गया.
छात्राओं में खुशी
इस समारोह में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस रश्मि चौधरी, जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में काफी खुशी देखी गई.
ये भी पढ़ें: पटना: राजद के पूर्व सांसद सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
देश का नाम रोशन कर रही बेटियां
डीएम ने बच्चों से कहा कि आज बेटियां बेटो से आगे बढ़कर देश का नाम रोशन कर रही हैं. आप सब भी जिले के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें.