भोजपुर: रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिला विविध सेवा प्राधिकार की ओर से महिलाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला जज, जिला एसपी और वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति ने संयुक्त रूप से किया.
'महिलाओं को अबला न समझें पुरुष'
जिला जज राकेश कुमार सिंह ने कहा कि आज महिलाएं अपना हक ले रही हैं. आज हर क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है. भारत अब पुरुष प्रधान देश नहीं रहा. पुरुष महिलाओं को अबला न समझें. महिलाएं हर वो कुछ कर सकती हैं, जो पुरुष कर रहे हैं. कार्यक्रम में बैठी महिलाओं को संबोधित करते हुए जिला जज ने कहा कि यहां मौजूद कई महिलाएं अच्छा काम कर रही हैं. साथ ही, देश का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसे में वे महिलाओं का सम्मान करते हैं.
महिलाएं हर क्षेत्र में हैं सक्षम
मौके पर जिला जज ने कहा कि आज पूरा देश अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है. हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. आज 21वीं सदी की स्त्री ने स्वयं की शक्ति को पहचान काफी हद तक अपने अधिकारों के लिए लड़ना सीख लिया है. आज की महिलाओं ने ये साबित कर दिया है कि वह हर क्षेत्र में अपना नाम करने में सक्षम हैं.