भोजपुर: जिले के पीरो में बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा प्रभाग द्वारा अनुमंडल मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय में आयोजित विशेष कैंप के दौरान श्रवण निःशक्त छात्र-छात्राओं को एलिमको कानपुर से प्रदत श्रवण यंत्र का वितरण किया गया.
छात्र-छात्राओं को दिए श्रवण यंत्र
समावेशी शिक्षा प्रभाग के संसाधन शिक्षक धनंजय कुमार पांडेय की देखरेख में आयोजित इस कैंप में जिन छात्र-छात्राओं को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया, उनमें अंजनी कुमारी, ऋषिकेश कुमार,बिट्टू कुमार, मुन्ना कुमार, गुंजल कुमारी, रूपा कुमारी, मुनीरा प्रवीन, सन्नी कुमार, कंचन कुमारी आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में प्रवेश करते ही बाबू वीर कुंवर सिंह के अदम्य साहस का होगा दीदार
'प्रतिभा के मामले में किसी से कम नहीं ये बच्चे'
बीआरपी ने कहा कि ये बच्चे प्रतिभा के मामले में सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं. यदि इन्हें समुचित संसाधन और प्रोत्साहन मिले तो ये सफलता की बुलंदी हासिल करने में किसी से पीछे नहीं होंगे. इस दौरान दिव्यांग बच्चों को मुख्य रूप बताया गया कि वे श्रवण यंत्र लगाकर विद्यालय मे पढ़ने जाएं. संसाधन शिक्षक ने बच्चों और उनके अभिभावकों को यंत्र के प्रयोग के लिए आवश्यक जानकारी और प्रयोग करने की विधि के बारे में विस्तार से बताया.
ये भी पढ़ें- ट्रक एसोसिएशन ने किया चक्का जाम, जिला प्रशासन पर उगाही का लगाया आरोप
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम की अध्यक्षता बालक मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने किया. इस मौके पर बीआरपी मुख्तार आलम और विनोद कुमार, सीआरसीसी शिवकुमार सिंह, सुनील कुमार, समावेशी शिक्षा प्रभाग के रिसोर्स सेन्टर प्रभारी उमाशंकर पाठक, संसाधन शिक्षक धनन्जय कुमार पाण्डेय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.