भोजपुरः बिहार के भोजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समाधान यात्रा के तहत दौरा पर आए थे. उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) भी इस दौरान दिखे. तेजस्वी यादव आरा के प्रभारी मंत्री भी हैं. विभिन्न कार्यक्रम के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईटीवी भारत की टीम से बात की. उन्होंने सुधाकर सिंह पर आगे कार्रवाई करने की बात पर कहा कि उन्हें स्पष्टीकरण दे दिया गया है. उसके जवाब का हमलोग इंतजार कर रहे हैं. जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर के अंतिम समय तक तेजस्वी यादव ने मीडिया से दूरी बनाए रखी.
ये भी पढ़ेंः Samadhan Yatra: भोजपुर में CM को ग्रामीणों ने घेरा, खोल दी विकास योजनाओं की पोल
आरजेडी के नेताओं ने खड़ा किया है सियासी घमासानः आरजेडी के दो नेता इस वक्त विवादों के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले सुधाकर सिंह और दूसरे शिक्षामंत्री चंद्रशेखर. दोनों के विवादित बोल ने सूबे में सियासी भूचाल ला दिया है. इसके साथ ही इन दोनों ने विपक्ष को सवाल खड़ा करने का भरपूर अवसर दिया. एक ओर जहां शिक्षा मंत्री की टिप्पणी का विपक्ष के साथ-साथ महागठबंधन के घटक दल जेडीयू के नेता भी विरोध कर रहे हैं. वहीं सुधाकर सिंह ने शुरू से मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था. अब जब कार्रवाई की बारी आई तो आरजेडी ने सुधाकर सिंह को शोकाॅज किया है. वहीं चंद्रशेखर के मामले में तेजस्वी यादव ने बीजेपी की ओर से फालतू मुद्दा बनाने की बात कही है.
चंद्रशेखर मामले को फालतू बता टाल गए डिप्टी सीएमः आजकल राजद से जुड़े नेताओं के कारण जारी सियासी घमासान को लेकर जब तेजस्वी यादव से आरा में पूछा गया कि रामचरितमानस पर दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान पर आप क्या कहेंगे, तो उन्होंने इसे फालतू का मुद्दा बताया. रामचरितमानस पर टिप्पणी करने को उन्होंने फालतू बात कहकर टाल दिया. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का एजेंडा है बीजेपी फालतू मुद्दों को उठा रही है. इसके अलावा पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बारे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनको जवाब देने के लिए समय दिया गया है. उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है. जवाब आने के बाद कार्रवाई के बारे में सोचा जाएगा.
"रामचरितमानस पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी फालतू का मुद्दा बना रही है. यह सब बेकार की बात है. सुधाकर सिंह को अल्टीमेटम दिया गया है. जवाब आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी" - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री