भोजपुरः बिहार के आरा के युवक की कैमरून में मौत ( youth died in Cameroon) हो गई. जिससे घर में कोहराम मचा हुा है. अब उसके परिवार वाले सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन शव की वतन वापसी की कोई उम्मीद नहीं जग रही है. परिवार वालों ने बताया कि 12 दिसंबर को स्टील फैक्ट्री में विस्फोट में जख्मी हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. जहां 16 दिसंबर को युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सदर प्रखंड के बाघाकोल गांव निवासी लाल यादव का पुत्र राजू यादव (38) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः तेजस्वी यादव के करीबी बिजली कर्मचारी की हत्या, बदमाशों ने सीने में मारी 8 गोली
कैमरुन स्टील प्लांट में विस्फोटः मृतक के परिजनों ने बताया कि राजू इसी साल अगस्त में अपने साथियों के लिंक से कैमरुन देश गया था. जहां स्टील प्लांट में शिफ्ट इंचार्ज के पद पर नौकरी कर रहा था. 12 दिसम्बर को बिहार के ही एक उसका साथी ने फोन कर कहा कि प्लांट में विस्फोट हो गया है. जिसमें 7 स्थानीय लोगों की मौत हो गई है. राजू बुरी तरह झुलस गया है. साथ में काम कर रहे अन्य भारतीय ने राजू को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 16 दिसम्बर को सूचना मिली कि राजू की मौत हो गई.
कैमरुन में आरा के युवक की मौत : सूचना मिलते है परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने युवक का शव भारत लाने के लिए जिला प्रशासन सहित सांसद विधायक के पास गया. लेकिन घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है. मृतक का भाई श्याम बाबू यादव सेना में है. उसने बताया कि वो कैमरुन में भारतीय दूतावास से संपर्क किया है लेकिन खास मदद वहां से नहीं मिली.
परिजन सरकार से लगा रहे गुहार: शयाम ने बताया कि उसने हाई कमान, आरा के सांसद और भोजपुर के डीएम से भी कई बार संपर्क कर अपने भाई के शव को गांव लाने में मदद मांगी. लेकिन इन सब जगहों से भी उसे कोई ठोस मदद नहीं मिली. अब मृतक की पत्नी, उसके दो छोटे बच्चे, घर में बूढ़े मा-बाप सभी बस इस इंतेजार में बैठे हैं कि उनके घर के चिराग का शव भारत आ जाए. जिससे उसका अंतिम संस्कार अपने हाथों से कर सके.
लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. हम खुद प्रयासरत है कि मृतक का शव उसके परिवार के पास पहुंच जाए. इसके लिए हमने राज्य सरकार के माध्यम से आवेदन को विदेश मंत्रालय फॉरवर्ड कर दिया है. जल्द शव को भारत लाने का काम किया जाएगा. -राजकुमार , डीएम, भोजपुर