कैमूर: झारखंड के धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र के मैदान में मंगलवार की सुबह युवक का शव बरामद किया गया है. (Bihar youth Dead body found in Dhanbad). इस युवक का शव मिलने के कारण इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के शव की शिनाख्त जितेंद्र (40 वर्षीय) के रुप में हुई है. जिसके बारे में बताया जाता है कि जितेंद्र बिहार के कैमूर निवासी था. यहां वह बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के विकास नगर निवासी अपने बड़े भाई सत्येंद्र सिंह के घर इलाज के लिए पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: रांची में युवक का शव बरामद, राजधानी में एक सप्ताह में मिली है दूसरी लाश
कैमूर के व्यक्ति की धनबाद में लाश बरामद: स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना धनसार थाना की पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के बड़े भाई सत्येंद्र सिंह के अनुसार जितेंद्र कैमूर से बस के जरिए धनबाद के लिए चला था. धनबाद में बस से उतरने के बाद टोटो पर सवार होकर विकास नगर स्थित घर के लिए निकला लेकिन वह अपने भाई के घर पर नहीं पहुंचा. काफी रात बीतने पर जब वह घर नहीं पहुंचे तब परिजनों ने खोजबीन शुरु कर दिया. जब काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला तब पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद आज सुबह उसका शव मिलने की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. जितेंद्र टाटा में गाड़ी चलाने का काम करता था.
उसके बड़े भाई का कहना है कि वह शराब का सेवन करता था. अक्सर शराब के नशे में वह धुत रहता था. संभवतः रात में भी उसने शराब पी थी. शराब पीने के बाद वह ठंड में पड़ा रह गया. जिसके कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि जितेंद्र के भाई सत्येंद्र की बातों में कितनी सच्चाई है यह तो पुलिस की तहकीकात में जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी.
ये भी पढ़ें- सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा