भोजपुर: जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के बड़का चंदा गांव के एक खेत से पुलिस ने एक संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद(Dead Body) किया. मृत युवक की पहचान बड़का चंदा निवासी संतोष पासवान के रूप में हुई. पुलिस(Bhojpur Police) ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Bhojpur: भोजपुर में अनियंत्रित होकर पलटी बस, 9 घायल
मजदूरी करने निकला था युवक
मिली जानकारी के अनुसार बड़का चंदा निवासी संतोष पासवान अपने घर से खाना खाकर मजदूरी करने निकला था. तभी गांव के खेत में काम कर रहे कुछ लोगों ने उनके परिजनों को सूचना दी कि संतोष का शव खेत में पड़ा है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों ने इसकी सूचना कोइलवर थाने को दी.
मुंह से निकल रहा था झाग
वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि संतोष की मौत कैसे हुई किसी को पता नहीं है. अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग और नाक से खून निकल रहा था. वहीं, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: नागपुर में हत्या, भोजपुर से गिरफ्तारी, छपरा में महाराष्ट्र पुलिस की छापेमारी