भोजपुर: बिहार के आरा में एक युवक का शव घर के पीछे बगीचे से बरामद किया गया है. परिजनों ने पूर्व के बकरी बांधने की लड़ाई में युवक की हत्या कर पेड़ से टांगने का आरोप लगाया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चितकुंडी गांव की है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करा पुलिस छापेमारी में जुट गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शाहिर खान के 26 वर्षीय पुत्र धनु उर्फ अनवर खान का रात्रि 11 बजे के आसपास बगीचे में शव देखा गया. जिसके बाद मौके पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
पढ़ें-Bhojpur Crime News: अगवा युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, आक्रोशितों ने किया हंगामा
कुछ दिन पहले पड़ोसी से हुआ था विवाद: घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है. इस घटना के बारे में मृत युवक के चाचा ने बताया कि दो दिन पूर्व पड़ोसी सुखदेव यादव से बकरी बांधने को लेकर मारपीट हुई थी. उस समय उनके परिवार के चार सदस्यों को बहुत बुरी तरह से मारा गया था. अभी भी कई लोगों के सिर में बैंडेज-पट्टी बंधा हुआ है. झगड़ा के बाद मुफ्फसिल थाना में समझौता हो गया था.
"पड़ोसी सुखदेव यादव से बकरी बांधने को लेकर मारपीट हुई थी. हमलोग सब बातों को भूल कर अपने रोजी रोजगार में व्यस्त हो गए थे. कल शाम घर का बड़ा लड़का अनवर खान शौच के लिए घर से बाहर गया था बहुत देर तक घर नहीं आया तो उसकी मां रात में ढूंढने निकल गई. उसी समय गांव के बगीचे में धनु का शव पेड़ से फांसी पर लटका दिखा. पुराने विवाद में पड़ोसी ने ही हत्या को अंजाम दिया है."-मृतक के चाचा
परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप: आगे परिजन ने बताया कि गांव के बगीचा में धनु का शव मिला है. हमलोग घर पर थे सुनते ही दौड़ कर गए और उसके शव नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान परिजनों का आरोप है कि सुखदेव यादव और उनके परिवार के लड़कों के द्वारा हत्या कर के शव को पेड़ से लटका दिया गया है. इस संबंध में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने जानकारी दी कि हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की कार्रवाई में जुट गई है. जिनपर हत्या का आरोप लगा है उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.
"युवक के परिजनों के द्वारा हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की कार्रवाई में जुट गई है. परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है."- प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर