भोजपुर: जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव से एक लड़के का शव बरामद किया गया है. परिजनों का आरोप है कि अगवा कर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक की उम्र 15 वर्ष थी. बताया जा रहा है कि वह 12 नवंबर की रात से गायब था.
शव को जलाकर एक बोरे में कर दिया बंद
मंगलवार की शाम स्थानीय लोगों ने धोबहा ओपी क्षेत्र के बेला गांव से किशोर का शव बरामद किया गया. शव को जलाकर एक बोरे में बंद कर दिया गया था. वहीं, लड़के के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही 8 लोगों को नामजद कराया है.
हत्या का कारण विवाद
लड़के के पिता ने हत्या का कारण विवाद बताया है. वहीं, सूचना मिलने पर धोबहा और कृष्णागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.