भोजपुरः बिहार के भोजपुर से सीटेट परीक्षा केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (CTET paper leak video viral from Bhojpur) हो रहा है. इसमें कंप्यूटर पर प्रश्न पत्र है और उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. दावा किया गया है कि यह वीडियो आरा के तेतरिया मोड़ स्थित सृष्टि इंफोटेक कंप्यूटर केंद्र का है. हालांकि, वायरल वीडियो में किसी तरह का कुछ ऐसा नहीं दिख रहा है, जिससे परीक्षा केंद्र का नाम तय किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः BSSC Paper Leak: ईओयू को पेपर लीक होने के सबूत मिले, दूसरी FIR दर्ज कराने की तैयारी
वायरल वीडियो में कंप्यूटर से पेपर का वीडियो बनाकर मोबाइल में डाला जा रहा हैः वायरल वीडियो की जानकारी प्राप्त होने के बाद भोजपुर जिला प्रसाशन के अधिकारी सीटेट सेंटर सृष्टि इंफोटेक केंद्र पर पहुंच परीक्षा नियंत्रक और प्रबंधक से पूछताछ कर रहे हैं. वायरल वीडियो के बारे में चर्चा है कि एक एप के सहारे रिमोट कंट्रोल से परीक्षा केंद्र के कंप्यूटर को हैक कर लिया गया है और दूसरे जगह पर बैठ के प्रश्नों के उत्तर देने को कहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लगातार छात्रों और अन्य लोगों के द्वारा शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो की जांच करने पहुंचे अधिकारीः वायरल वीडियो के आधार पर उदवंतनगर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दल-बल के साथ सृष्टि इंफोटेक केंद्र पर पहुंचे. पूरे मामले की तहकीकात करने उदवंतनगर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश से वायरल वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र पर दो शिफ्ट में हिंदी और इंग्लिश की परीक्षा हुई है और जो वीडियो वायरल हुआ है या जो मीडया संस्थान इस खबर को प्रकाशित किया है वो संस्कृत के पेपर का वीडियो है.
अगर प्रमाण मिले तो केंद्र पर होगी कार्रवाईः प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जय प्रकाश ने बताया कि चूंकि यहां पर अभी संस्कृत की परीक्षा नहीं हुई है. इसलिए यह वीडियो पुराना लग रहा है. आज का ये वीडियो नहीं है. यह स्प्ष्ट हो चुका है. वहीं इस वीडियो को वायरल करने वाले लोग या खबर चलाने वाले मीडिया संस्थान इस बात का प्रमाण दे कि ये वीडियो इसी केंद्र का है. अगर पहले का होगा तो इसके लिए प्रमाण देना होगा. प्रमाण सही होगा तो इस केंद्र पर कार्रवाई की जाएगी.
"इस परीक्षा केंद्र पर दो शिफ्ट में हिंदी और इंग्लिश की परीक्षा हुई है और जो वीडियो वायरल हुआ है या जो मीडया संस्थान इस खबर को प्रकाशित किया है वो संस्कृत के पेपर का वीडियो है. चूंकि यहां पर अभी संस्कृत की परीक्षा नहीं हुई है. इसलिए यह वीडियो पुराना लग रहा है.आज का ये वीडियो नहीं है. यह स्प्ष्ट हो चुका है. वहीं इस वीडियो को वायरल करने वाले लोग या खबर चलाने वाले मीडिया संस्थान इस बात का प्रमाण दे कि ये वीडियो इसी केंद्र का है" - जय प्रकाश, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी