भोजपुर: श्रीनगर में सीआरपीएफ पर हुए आतंकवादी हमले में बिहार के भोजपुर जिले का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान का नाम रमेश रंजन बताया जाता है जो सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन में पदस्थापित था. शहीद रमेश रंजन मूल रूप से भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना इलाके के इसाढ़ी के देव टोला के रहने वाले थे. उसके शहीद होने की खबर से गांव में मातम पसर गया है.
श्रीनगर को गुलाम कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद से जोड़ने वाले श्रीनगर-बारामुला हाईवे पर लावेपोरा नारबल नाके पर स्कूटी से आए तीन आतंकवादियों ने अचानक सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया. सीआरपीएफ की 73वीं बटालियन के सतर्क जवान भी तुरंत हरकत में आते हुए भाग रहे आतंकवादियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में भोजपुर के आरा के रहने वाले सीआरपीफ कांस्टेबल जीडी रमेश रंजन शहीद हो गए.
तीन के मार शहीद हुआ बिहार का लाल
जानकारी के मुताबिक, शहीद रमेश रंजन नवंबर महीने में घर आए थे और कुछ दिन पहले ही वो वापस ड्यूटी पर गए थे. उनके शहीद होने की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. आतंकी हमले में रमेश को सिर में गोली लगी और वो वहीं वीरगति को प्राप्त हो गए. वहीं, गांव के आसपास के इलाके के लोग भी शहीद के घर सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.