ETV Bharat / state

भोजपुर: कोरोना जांच शिविर में लोगों की उमड़ी भीड़, 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव - आरा में कोरोना जांच शिविर में भीड़

भोजपुर में शनिवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान जांच के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई.

bhojpur
आरा में कोरोना जांच शिविर
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 4:59 PM IST

भोजपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कई प्रखंडों में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है. बता दें जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के कई गांव में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.

लोगों की उमड़ी भीड़
जिले के कोइलवर में बीते शनिवार को लगे कोरोना शिविर में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसको लेकर प्रखंड के लोग काफी डरे-सहमे थे. जिसके बाद शनिवार को कोरोना की जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड में कई पुलिसकर्मी सहित वार्ड सदस्य और स्वास्थ्य कर्मी पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

bhojpur
कोरोना जांच शिविर में लगी लोगों की भीड़

लोगों को हुई परेशानी
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कोइलवर की तरफ से लगे शिविर में कुल 200 लोगों का शनिवार को स्वाब मेडिकल टेस्ट किया जाना है. वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोरोना जांच कराने आये लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अपने पहचान वाले लोगों की पहले जांच करवा रहे हैं. जिसके बाद भीड़ उग्र होती नजर आई.

मास्क पहनने की अपील
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कोइलवर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि 60 लोगों की जांच फिलहाल की गई है. उसमें से 8 लोग अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोगों से बात की जा रही है. जो सरकार के आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, उन्हें वहां और जो नहीं जाना चाहते, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग आवश्य करें.

भोजपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए कई प्रखंडों में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है. बता दें जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के कई गांव में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है.

लोगों की उमड़ी भीड़
जिले के कोइलवर में बीते शनिवार को लगे कोरोना शिविर में 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसको लेकर प्रखंड के लोग काफी डरे-सहमे थे. जिसके बाद शनिवार को कोरोना की जांच कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड में कई पुलिसकर्मी सहित वार्ड सदस्य और स्वास्थ्य कर्मी पहले ही कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

bhojpur
कोरोना जांच शिविर में लगी लोगों की भीड़

लोगों को हुई परेशानी
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कोइलवर की तरफ से लगे शिविर में कुल 200 लोगों का शनिवार को स्वाब मेडिकल टेस्ट किया जाना है. वहीं लोगों की बढ़ती भीड़ के कारण कई लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कोरोना जांच कराने आये लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अपने पहचान वाले लोगों की पहले जांच करवा रहे हैं. जिसके बाद भीड़ उग्र होती नजर आई.

मास्क पहनने की अपील
प्राथमिक स्वस्थ केंद्र कोइलवर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने बताया कि 60 लोगों की जांच फिलहाल की गई है. उसमें से 8 लोग अभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी लोगों से बात की जा रही है. जो सरकार के आइसोलेशन में रहना चाहते हैं, उन्हें वहां और जो नहीं जाना चाहते, उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग मास्क का प्रयोग आवश्य करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.