ETV Bharat / state

Firing In Bhojpur: मुखिया के देवर को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर रूप में अस्पताल में भर्ती - ईटीवी भारत न्यूज

Bhojpur crime news भोजपुर में अपराधियों ने मुखिया के देवर को गोली मारकर जख्मी कर दिया. उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है

भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
भोजपुर में अपराधियों ने युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:12 PM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली (Criminals shot young man in Bhojpur) मार दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना कोईलवर थाना के दौलतपुर पंचायत के महम्मदपुर है. युवक की पहचान दौलतपुर पंचायत की मुखिया गीता देवी के देवर मिथिलेश सिंह के रूप में की गई है. जमीन नापी के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा

जमीन नापी के दौरान मारी गोलीः मुखिया के देवर को गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. मिथिलेश सिंह घटना के वक्त महम्मदपुर गांव में ही अपनी जमीन की नापी करा रहा था. तभी बाइक सवार 6 से 7 की संख्या में आये बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. घटना के पीछे नापी कराई जा रही 20 कट्ठा जमीन का विवाद सामने आ रहा है. गोलीबारी की इस घटना के बाद जख्मी के घरवाले उसे लेकर तत्काल कोईलवर पीएचसी पहुंचे. वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जमीन विवाद में मुखिया के देवर को मारी गोलीः जख्मी के मुताबिक उन्होने साल 2010 में महम्मदपुर गांव के ही सियाराम सिंह से 20 कट्ठा जमीन खरीदी थी. तभी से उनका इस जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चला आ रहा था. आज उसी जमीन की नापी कराने मिथिलेश सिंह अपने भाइयों के साथ महम्मदपुर गांव पहुंचे थे. वहां नापी के दौरान ही सियाराम सिंह का भतीजा महेश पांडे अपने साथियों के साथ पहुंचे और जमीन को अपना बताते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद मिथिलेश सिंह के सिर में गोली मार दी.

कुछ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः घटना के बाद आरोपी महेश सिंह अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. इधर घायल मिथिलेश सिंह को लेकर उसके घरवाले कोईलवर पीएचसी पहुंचे. वहां से डाक्टरों ने उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी शख्स का सदर अस्पताल में शुरुआती इलाज कराने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोइलवर थाना के एसआई आरबी सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

"मुखिया के देवर को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है" - आरबी सिंह, एसआई, कोइलवर थाना

भोजपुरः बिहार के भोजपुर में शुक्रवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को गोली (Criminals shot young man in Bhojpur) मार दी. गोली मारने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. यह घटना कोईलवर थाना के दौलतपुर पंचायत के महम्मदपुर है. युवक की पहचान दौलतपुर पंचायत की मुखिया गीता देवी के देवर मिथिलेश सिंह के रूप में की गई है. जमीन नापी के दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय की तर्ज पर आरा में फायरिंग, चंद कदम की दूरी से निकलने वाली थी शोभा यात्रा

जमीन नापी के दौरान मारी गोलीः मुखिया के देवर को गोली मारने के बाद हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए. मिथिलेश सिंह घटना के वक्त महम्मदपुर गांव में ही अपनी जमीन की नापी करा रहा था. तभी बाइक सवार 6 से 7 की संख्या में आये बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी. घटना के पीछे नापी कराई जा रही 20 कट्ठा जमीन का विवाद सामने आ रहा है. गोलीबारी की इस घटना के बाद जख्मी के घरवाले उसे लेकर तत्काल कोईलवर पीएचसी पहुंचे. वहां से डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

जमीन विवाद में मुखिया के देवर को मारी गोलीः जख्मी के मुताबिक उन्होने साल 2010 में महम्मदपुर गांव के ही सियाराम सिंह से 20 कट्ठा जमीन खरीदी थी. तभी से उनका इस जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चला आ रहा था. आज उसी जमीन की नापी कराने मिथिलेश सिंह अपने भाइयों के साथ महम्मदपुर गांव पहुंचे थे. वहां नापी के दौरान ही सियाराम सिंह का भतीजा महेश पांडे अपने साथियों के साथ पहुंचे और जमीन को अपना बताते हुए विवाद शुरू कर दिया. इसके बाद मिथिलेश सिंह के सिर में गोली मार दी.

कुछ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तारः घटना के बाद आरोपी महेश सिंह अपने साथियों के साथ हवाई फायरिंग करता हुआ फरार हो गया. इधर घायल मिथिलेश सिंह को लेकर उसके घरवाले कोईलवर पीएचसी पहुंचे. वहां से डाक्टरों ने उसे आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल जख्मी शख्स का सदर अस्पताल में शुरुआती इलाज कराने के बाद शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कोइलवर थाना के एसआई आरबी सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

"मुखिया के देवर को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है" - आरबी सिंह, एसआई, कोइलवर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.