आराः बिहार के भोजपुर जिले में एक बार फिर हथियारबंद अपराधियों ने तांडव मचाया है. आरा में दुकान पर बैठे पिता–पुत्र को हथियार बंद बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर (Criminals Shot Father And Son In Bhojpur) दिया. हमले में पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत (Murder In Ara Murder In Bhojpur Nagar Police Station Area) हो गई. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती. परिजनों ने बताया कि घायल की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वारदात नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ले की बतायी जा रही है. मृतक युवक का शिवगंज में आटा मिल है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के विवाद में नामजद बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-अपहरण के तुरंत बाद ही हो गई थी स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, पानी में पत्थर के नीचे छिपाया था शव
"24 घण्टे के अंदर घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है." -संजय कुमार, एसपी, भोजपुर
सदर अस्पताल पहुंचे एसपीः सदर अस्पताल जांच पड़ताल में पहुंचे भोजपुर एसपी संजय कुमार (SP Sanjay Kumar) का पीड़ित परिजनों ने किया जमकर विरोध किया. शव के पास जाने से रोकते हुए परिजन ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाए. बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में पूर्व के विवाद में आज पिता और पुत्र को अपराधियों ने उनकी आटा चक्की में घुस कर गोली मार दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.
पहले हुआ था विवादः मृतक का नाम आकाश पटेल उर्फ भोलू बताया जा रहा है, जबकि मृतक के पिता गोली से जख्मी हैं वो आरा के निजी क्लीनिक में भर्ती हैं. जख्मी का नाम अमरजीत पटेल है. घटना के सम्बंध में मृतक की मां ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके किराना दुकान पर आ कर कुछ लड़कों ने मारपीट किया था, जिसमे दूसरे पक्ष के एक युवक का सिर फट गया था. परिजनों ने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया था. केस दर्ज किया गया लेकिन नगर थाना की पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की. नतीजतन उनके घर का आज चिराग बुझ गया.
हजारों की भीड़ में दिया वारदात को अंजामः उस मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा हरिजन थाना में भी केस दर्ज कराया गया था, जिसमें पुलिस ने इनलोगों से पूछताछ की थी, लेकिन इनकी बातों को नहीं सुना गया. आज जब पिता और पुत्र शिवगंज मुख्य बाजार में अपने आटा चक्की पर गए हुए थे. हजारों की संख्या में शाम में लोग सड़क पर मौजूद रहते है. इतनी भीड़ में पुलिस को खुलेआम चैलेंज देते हुए अपराधियों ने मौत का तांडव किया और पिता-पुत्र पर दर्जनों राउंड गोलियां चलायी.
महिलाओं ने एसपी का किया विरोधः घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन यंहा शव के पास रो रही मृतक के घर की महिलाओं ने एसपी को इमरजेंसी वार्ड में घुसने से रोकते हुए हंगामा करने लगी महिलाओं के द्वारा एसपी और पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस के द्वारा अगर उचित कार्रवाई की जाती तो आज उनके घर के लड़का का मर्डर नहीं होता. काफी हंगामे के बीच जैसे तैसे भोजपुर पुलिस कप्तान ने महिलाओं को समझाया और मामले को शांत कराए. एसपी के द्वारा सान्तवना दिया गया.
10 दिन में 10 हत्याः बहरहाल आरा शहर इनदिनों हत्याकांड की घटना से कांप रहा है हर दिन एक हत्या की घटना को यंहा अंजाम दिया जा रहा है लगातार 10 दिन में 10 हत्या की घटना हो चुकी है.कल भी सरेआम एक व्यवसाई की 8 गोली मारकर हत्या की गई थी पुलिस के हाथ उसमें भी खाली है जबकि चर्चित स्वर्ण व्यवसाई अपहरण और हत्या मामले में भी मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस के हाथ नही लगा है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में दो व्यवसायियों को अपराधियों ने मारी गोली, 5 लाख रुपये की लूट