आरा: भोजपुर में हथियारबंद बदमाश (Armed miscreants in Bhojpur) ने शनिवार देर रात एक किसान को गोली मार दी. किसान को गले और सीने के बीच गोली लगी है. जख्मी किसान का नाम श्याम बिहारी राय बताया जा रहा है, जिसका इलाज पहले आरा सदर अस्पताल में किया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण पूर्व का विवाद बताया जा रहा है, वहीं गोलीबारी का आरोप गांव के ही एक शख्स पर लगा है. ये घटना सहार थाना के नाड़ी गांव की है.
पढ़ें-Bhojpur News: पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को मारी गोली
गोली मारकर बदमाश फरार: जख्मी किसान के मुताबिक वह अपने खलिहान से धान का बोझा गाड़ी पर लदवा रहा था. मजदूर धान के बोझे लादने में व्यस्त थे, तभी उसी गांव का रहनेवाला रविन्द्र राय मौके पर पहुंचा और मजदूरों के साथ गाली-गलौज करने लगा. जख्मी किसान ने बताया कि मजदूरों के साथ गाली गलौज की खबर लगते ही वो मौके पर पहुंचा जहां आरोपी रविन्द्र राय उनसे उलझ पड़ा और फिर उन्हें गोली मार फरार हो गया.
"मजदूरों के साथ बदमाश की गाली गलौज की खबर लगते ही मैं मौके पर पहुंचा जहां आरोपी रविन्द्र राय मेरे से उलझ पड़ा और फिर मुझे गोली मारकर फरार हो गया." - श्याम बिहारी राय, जख्मी किसान
किसान अस्पताल में भर्ती: घटना के बाद जख्मी किसान के परिजन उसे लेकर आरा सदर अस्पताल पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें कि जख्मी पहले पैक्स का चुनाव भी लड़ चुका है और फिलहाल सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेता है. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सहार थाना की पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है. कई जगह बदमाश की तलाशी की जा रही है.