भोजपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
मामला जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर ओपी के सोनबरसा गांव का है. बताया जा रहा है कि अशोक मिश्रा नाम का युवक खेत से पशु चारा लाने गया था. इस दौरान पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढे़ं: नेपाल से लाई गई लड़कियों को नालंदा से किया गया रेस्क्यू, करवाया जाता था अश्लील डांस
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.