भोजपुर: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के नारायणपुर थाना इलाके के मननपुर गांव का है. जहां गुरुवार की सुबह हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व मुखिया को गोली मार दी और फरार हो गए. जिसकी वजह से वह गंभीर रुप से घायल हो गए.
पूर्व मुखिया को मारी गई गोली
घायल की पहचान वरुणा पंचायत के पूर्व मुखिया 76 वर्षीय जगनारायण पंडित के रुप में हुई है. अपराधियों ने पूर्व मुखिया के पैर और हाथ में 2 गोली मारी है. इसके बाद जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों का इकलौता वारिस है रूपेश का हत्यारोपी, ऋतुराज ने अपने पिता पर ही तान दी थी पिस्टल
'इस बार के पंचायत चुनाव में उनकी बहू मुखिया पद की प्रत्याशी है. जिसके प्रचार में आजकल वो लगे हैं. इस वजह से इलाके के कई लोग उनसे नाराज हैं. वहीं, आज सुबह वह शौच के लिए गए थे, तभी हथियारबंद दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए'.- जगनारायण पंडित, घायल
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के बाद मौके पर पहुंची नारायणपुर थाने की पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर कर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.