आरा: बिहार के आरा में अपराधी को गिरफ्तार किया गया (Criminal Arrested in Arrah) है. बड़हरा थाना क्षेत्र में दहेज समेत कई संगीन मामलों में दो साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 1 राइफल और 34 जिंदा कारतूस के साथ उस अपराधी को धर दबोचा है. पुलिस को यह सफलता बड़हरा थाना क्षेत्र के शालीग्राम सिंह टोला गांव से मिली है.
ये भी पढ़ें- नवगछिया से एक व्यक्ति गिरफ्तार, देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद
कई दिनों से फरार अपराधी गिरफ्तार: दरअसल इस मामले में पुलिस ने राम प्रसाद राय के आपराधिक इतिहास को देखते हुए 3 हजार रुपए का इनाम भी रखा था. भोजपुर एसपी प्रमोद यादव ने इस अपराधी के गिरफ्तारी के बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि बीते दो साल पहले अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई थी. हालांकि हर समय वह मौके से फरार हो जाता था. हालांकि इस बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. आरोपी की पहचान शालीग्राम सिंह टोला गांव निवासी राम प्रसाद राय (पिता रामायण राय) के रूप में हुई है.
एसपी ने किया पीसी: उन्होंने आगे बताया कि बीते 3 अप्रैल 2020 को बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह टोला गांव में रामप्रवेश राय ने दहेज के लिए युवती की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया था. इस मामले के बाद इस अपराधी ने 21 जून 2021 को कुरावर के राजपुर इलाके में विजेन्द्र यादव नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दिया. इसके साथ ही 9 जुलाई 2022 को कोईलवर में सुमन रजक की हत्या कर दिया था. इस तरह से इलाके में लगातार हो रहे हत्या के मामले से पुलिस तबाह हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी थी.
टीम गठित कर कार्रवाई: इधर, पुलिस को जब दियारा इलाके में उसकी मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली. तभी एसपी ने आरा सदर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करते हुए वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. जहां पुलिस टीम ने बांध के पास पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया और उसके पास से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया. पुलिस ने अभियुक्त के और भी आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी है. जिसके बाद प्राथमिकी के बाद उसे जेल भेजने की कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है.
"बीते दो साल पहले अपराधी राम प्रसाद राय के गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई थी. हालांकि हर बार वह मौके से फरार हो जाता था. हालांकि इस बार पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. बीते 3 अप्रैल 2020 को बड़हरा थाना क्षेत्र के शालिग्राम सिंह टोला में अपराधी रामप्रवेश राय ने दहेज के लिए युवती की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगा दिया था. इसके साथ ही कई मामलों में इस अपराधी का नाम है".- प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में फ्लिपकार्ट ऑफिस में 5 लाख की लूट, हथियार के बल पर मचाया उत्पात