भोजपुर: बिहार में बढ़ते अपराध ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है. वहीं इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. राजधानी पटना में दो हत्याएं और बच्ची के अपहरण का मामला अभी पुलिस सुलझा भी नहीं सकी है कि अन्य इलाकों में भी बेखौफ अपराधी बड़ी घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं. मामला भोजपुर के आरा का है, जहां खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
आरा में खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या: जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात खटाल संचालक को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मार दी. जख्मी संचालक ने इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. खटाल संचालक के अलावा उनके बेटे पर भी अपराधियों ने गोली चलायी, हालांकि वो बाल-बाल बच गया.
एक आरोपी गिरफ्तार: सदर अस्पताल में सदर एएसपी चंद्र प्रकाश की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.परिजनों से जानकारी ले कर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एक आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है.
खटाल पर बैठने को लेकर हुआ विवाद: घटना के सम्बंध में जानकारी मिली कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना में खटाल पर कुछ लोग बैठ कर खाना-पीना कर रहे थे. उसका विरोध खटाल संचालक के बेटा सिंटू के द्वारा किया गया. इतने में खटाल पर बैठे लोग सिंटू के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने आये पिता रमायन यादव को बदमाशों के द्वारा गोली मार दी गई.
बेटे पर भी चलायी गोली: उसके बाद बेटा सिंटू पर भी गोली चलाई गई. जैसे तैसे बेटा वहां से जान बचा कर भागा. उसके बाद जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गम्भीर हालात को देखते हुए उसे पीएसीएसच रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस: इधर सुबह में सदर अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया. सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश और उदवंतनगर थाना के मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ. मृतक के बेटे सिंटू ने बताया कि मेरे ही गांव के निरंतर सिंह और उनके साथ तीन लोग बैठ कर खाना पीना कर रहे थे. हम इसका विरोध किये तो वो लोग मारपीट करने लगे.
"दर्जनों राउंड फायरिंग किये. हम जैसे तैसे जान बचाकर भागे लेकिन मेरे पापा को वो लोग गोली मार दिए. सभी मौके से फरार हो गए."- सिंटू, मृतक का बेटा
"देर रात गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है. पोस्टमार्टम करा केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. एक आरोपी को पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है."- चन्द्र प्रकाश,एएसपी
पढ़ें- नवादा में सनकी निकला पति, पत्नी को गले में रस्सी बांधकर उतारा मौत के घाट, घर में ताला लगाकर हुआ फरार