आरा: बिहार के आरा में हर्ष फायरिंग में आये दिन हो रही हत्या की घटनाओं के बावजूद हर्ष फायरिंग रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस लागतार प्रयास कर रही है तब भी आम लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. ताजा मामला आरा से सामने आया है, जहां दो जगहों पर हर्ष फायरिंग की घटना में चार लोगों को गोली लगी है.
हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग घटना में 4 को लगी गोली: घटना मंगलवार देर रात की है. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोजपुर में हर्ष फायरिंग की घटना में लोगों की मौत के बाद पुलिस ने कठोर कदम उठाए हैं. भोजपुर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने हर थानाध्यक्ष को आदेश दिया है कि अगर उनके थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग होती है तो समारोह के आयोजनकर्ता पर मामला दर्ज कराया जाए.
दूल्हे की मां को पेट में लगी गोली: कठोर नियमों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाएं सामने आती रहती है. भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा बसंतपुर गांव और संदेश थाना के टापा डिहरी गांव में हर्ष फायरिंग की गई है. दोनों जगहों को मिला कर दूल्हा की मां समेत चार लोगों को लगी गोली है.
लड़की पक्ष ने की हर्ष फायरिंग: बता दें कि तीयर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरदहा गांव निवासी अवध बिहारी के पुत्र भीम यादव की बारात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा बसंतपुर गांव निवासी कन्हैया यादव के यहां आई थी. जहां शादी समारोह में दरवाजे पर बारात लगने के दौरान लड़की पक्ष के लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग किया जा रहा था.
समारोह में अफरा-तफरी: तभी फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हर्ष फायरिंग की घटना के दौरान तीन लोगों को छर्रा लग गया. जख्मी में दो बराती पक्ष के रिश्तेदार बताय गए जबकि तीसरा लड़की पक्ष के गांव का व्यक्ति है.
घायल लोगों के नाम: घटना में बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के एकड़ार गांव निवासी लाल मोहर यादव के 27 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार यादव, दूसरा बालक यादव के 42 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव जो कि काकनडीहरा गांव का निवासी हैं और तीसरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा गांव निवासी लखन राय के 55 वर्षीय पुत्र वीर राय को छर्रा लगा हैं.
दूल्हे की मां पटना रेफर: वहीं चौथी घटना संदेश थाना क्षेत्र के टापा डिहरी में हुई यहां वीर सिंह के पुत्र तुलसी बजरंगी का तिलक समोरह कार्यक्रम हो रहा था. तब ही दूल्हे की मां तारा-मुनि देवी को पेट मे गोली लग गई. गोली लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और बिना तिलक कार्यक्रम हुए ही महिला को लोग अस्पताल लेकर भागे.
आयोजनकर्ता पर होगा मामला दर्ज: जख्मी महिला को सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. जबकि बारा गांव में लगे तीन लोगों को सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद जख्मियों से मुफ्फसिल थाना और संदेश थाना की पुलिस पहुंच पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. मुफ्फसिल थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि शादी के आयोजनकर्ता पर केस दर्ज किया जायेगा.