ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News : 235 पुड़िया हेरोइन के साथ पांच अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:03 PM IST

भोजपुर पुलिस ने दो बड़े मामलों का खुलासा किया है. कोईलवर थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के पास से अंतरराज्यीय हेरोइन तस्करी गिरोह के पांच तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से बरामद हेरोइन की किमत करीब तीन लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं पुलिस की विशेष टीम ने नगर थाना इलाके में छापेमारी कर हर्ष फायरिंग कर रहे एक युवक को भी पकड़ा है.

Ara Crime News
Ara Crime News

भोजपुर: बिहार के आरा में पुलिस ने सोमवार को कोईलवर थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के पास से अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से 235 पुड़िया हेरोइन और एक फोर व्हीलर गाड़ी जब्त की गयी है. तस्करों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस की विशेष टीम ने नगर थाना इलाके में छापेमारी कर हर्ष फायरिंग कर रहे एक युवक को भी पकड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Harsh Firing In Ara: आरा में हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग घटना में 4 को लगी गोली, दूल्हे की मां पटना रेफर

हेरोइन तस्कर गिरफ्तारः भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर हेरोइन तस्कर और हर्ष फायरिंग मामले में गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को पहली सफलता कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के पास से मिली. पकड़े गए हेरोइन तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेरोइन की खेप नगर थाना इलाके के गांगी के पास से करीब 3 लाख रुपए में खरीदी थी. इसे राज्य के अलग-अलग जगहों पर अधिक दाम में बेचने की तैयारी थी.

''गिरफ्तार तस्करों में नालंदा जिले के राजगीर सिघौरा गांव निवासी धीरज कुमार, शेखपुर सिघौरा गांव निवासी अखिलेश कुमार, करमपुर गांव निवासी अभिजीत सिंह राठौड़ और सिघौरा गांव निवासी अमीश कुमार उर्फ राहुल राज के साथ इसी गांव के अजय सिंह शामिल है. यह एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उनके अन्य ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.''- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

हर्ष फायरिंग का आरोपी धरायाः नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ले में एक कार्यक्रम में कुछ हथियारबंद लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की. चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी पुष्कर सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 1 कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है.

भोजपुर: बिहार के आरा में पुलिस ने सोमवार को कोईलवर थाना क्षेत्र कुल्हाड़ियां टोल प्लाजा के पास से अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्करों के पास से 235 पुड़िया हेरोइन और एक फोर व्हीलर गाड़ी जब्त की गयी है. तस्करों के पास से बरामद हेरोइन की कीमत करीब तीन लाख रुपए आंकी जा रही है. वहीं पुलिस की विशेष टीम ने नगर थाना इलाके में छापेमारी कर हर्ष फायरिंग कर रहे एक युवक को भी पकड़ा है.

इसे भी पढ़ेंः Harsh Firing In Ara: आरा में हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग घटना में 4 को लगी गोली, दूल्हे की मां पटना रेफर

हेरोइन तस्कर गिरफ्तारः भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर हेरोइन तस्कर और हर्ष फायरिंग मामले में गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस कप्तान ने बताया कि पुलिस को पहली सफलता कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़िया टोल प्लाजा के पास से मिली. पकड़े गए हेरोइन तस्करों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेरोइन की खेप नगर थाना इलाके के गांगी के पास से करीब 3 लाख रुपए में खरीदी थी. इसे राज्य के अलग-अलग जगहों पर अधिक दाम में बेचने की तैयारी थी.

''गिरफ्तार तस्करों में नालंदा जिले के राजगीर सिघौरा गांव निवासी धीरज कुमार, शेखपुर सिघौरा गांव निवासी अखिलेश कुमार, करमपुर गांव निवासी अभिजीत सिंह राठौड़ और सिघौरा गांव निवासी अमीश कुमार उर्फ राहुल राज के साथ इसी गांव के अजय सिंह शामिल है. यह एक बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उनके अन्य ठिकानों के बारे में पता लगा रही है.''- प्रमोद कुमार यादव, एसपी, भोजपुर

हर्ष फायरिंग का आरोपी धरायाः नगर थाना इलाके के अहिरपुरवा मुहल्ले में एक कार्यक्रम में कुछ हथियारबंद लोगों के द्वारा हर्ष फायरिंग किये जाने की सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने उस जगह पर छापेमारी की. चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गांव निवासी पुष्कर सिंह नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से पुलिस ने 1 कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.