ETV Bharat / state

Crime in Bhojpur: रात को घर से बुलाकर बेकरी व्यवसायी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत - आरा में बेकरी व्यवसायी की हत्या का

बिहार के आरा में बेकरी व्यवसायी की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया है. गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में व्यवसायी की मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

आरा में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
आरा में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:28 AM IST

भोजपुर: बिहार के आरा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बेकरी व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार की है. जख्मी हालत में परिजन युवक को सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली से आक्रोशित है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारी है. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पढ़ें-Bihar Crime : बिहार में प्रयागराज जैसा कांड, बदमाशों ने मुखिया पति को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, देखें VIDEO

घर से बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली: बदमाशों ने रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया या फिर पैसों के विवाद में यह साफ नहीं पाया है. घटना भोजपुर के बिहिया के राजा बाजार की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब रात 11 से 12 बजे के बीच में बाइक सवार बदमाश दुकानदार के घर पर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया. बाहर निकलते ही बदमाशों ने उस पर एक के बाद एक कई राउंड गोली बरसाई, जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही वो जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.

नहीं हुआ हत्या की वजह का खुलासा: हत्या की खबर से मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में व्यवसायी को लेकर सभी अस्पताल के लिए दौड़े, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद हत्या की घटना की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. साथ ही पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुट गई है. वहीं परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस मकसद से इस हत्या को अंजाम दिया गया है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है टीम का गठन किया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्प्ष्ट हो पायेगा.

"शनिवार देर रात करीब रात 11 से 12 बजे के बीच बेकरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. इसे लेकर टीम का गठन किया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्प्ष्ट हो पायेगा."-प्रमोद कुमार, एसपी

भोजपुर: बिहार के आरा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बेकरी व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के राजा बाजार की है. जख्मी हालत में परिजन युवक को सदर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली से आक्रोशित है. घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार को घर से बुलाकर बदमाशों ने गोली मारी है. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.

पढ़ें-Bihar Crime : बिहार में प्रयागराज जैसा कांड, बदमाशों ने मुखिया पति को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, देखें VIDEO

घर से बुलाकर बदमाशों ने मारी गोली: बदमाशों ने रंजिश की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया या फिर पैसों के विवाद में यह साफ नहीं पाया है. घटना भोजपुर के बिहिया के राजा बाजार की है. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब रात 11 से 12 बजे के बीच में बाइक सवार बदमाश दुकानदार के घर पर पहुंचे और उसे बाहर बुलाया. बाहर निकलते ही बदमाशों ने उस पर एक के बाद एक कई राउंड गोली बरसाई, जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही वो जमीन पर गिर पड़ा और मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार बदमाश फरार हो गए.

नहीं हुआ हत्या की वजह का खुलासा: हत्या की खबर से मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया, जिसके बाद आनन-फानन में व्यवसायी को लेकर सभी अस्पताल के लिए दौड़े, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद हत्या की घटना की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया है. साथ ही पुलिस हत्या की वजह तलाशने में जुट गई है. वहीं परिजनों को भी समझ नहीं आ रहा कि आखिर किस मकसद से इस हत्या को अंजाम दिया गया है. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है टीम का गठन किया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्प्ष्ट हो पायेगा.

"शनिवार देर रात करीब रात 11 से 12 बजे के बीच बेकरी व्यवसायी की गोली मारकर हत्या की सूचना मिली है. इसे लेकर टीम का गठन किया गया है. अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का कारण स्प्ष्ट हो पायेगा."-प्रमोद कुमार, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.