भोजपुर: जिले के कोइलवर पीएचसी में 40 बुजुर्गों को कोरोना का टीका दिया गया. हालांकि, पहले की अपेक्षा टीका लेने आए लोगों में काफी जागरुकता आई है. जिसका परिणाम है कि कोइलवर प्रखंड में टीका लेने वालों की संख्या काफी बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- पटनाः वैक्सीनेशन अभियान में खूब दिलचस्पी ले रहे बुजुर्ग
'जिनकी भी उम्र टीका लेने के लिए उपयुक्त हो गई है वो आकर टीका जरूर लें. टीका लेने के लिए 10 लोगों के मौजूद रहने पर ही फायल खोली जाएगी, क्योंकि एक फायल में 10 लोगों को टीका देने का प्रावधान है. ऐसे में सावधनी रखना आवश्यक है.'- डॉ. नवीन कुमार, चिकित्सा अधिकारी
कोरोना का दिया गया टीका
टीकाकरण के दौरान 60 साल के ऊपर वाले बुजुर्गों और 45 से 59 साल के मरीजों को कोरोना का टीका दिया गया. वहीं, टीकाकरण के बाद मरीजों को आधे घंटे तक स्वास्थ्य कर्मियों के ऑब्जरवेशन में रखा गया. इसके बाद किसी तरह की परेशानी नहीं होने पर उन्हें घर जाने दिया गया.