भोजपुर(आरा): जिले में रविवार को नए जिला समाहरणालय के निर्माण में लगे ठेकेदार और मजदूरों ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.
सड़क जाम कर रहे ठेकेदार और मजदूर समाहरणालय निर्माण के दौरान परिसर में लगे गुमटीनुमा दुकानों को हटाने से नाराज दुकानदारों की ओर से उनपर हमला किये जाने का आरोप लगा रहे थे.
मारपीट करने पहुंचे बदमाश
ठेकेदार के मुताबिक सदर एसडीओ ने समाहरणालय निर्माण के लिए परिसर में लगे दुकानों को हटाने की बात दुकानदारों से कही है. जिसके बाद रविवार की सुबह दुकानदार और कुछ बदमाश हाथों में हथियार लिए उनके साथ मारपीट करने पहुंच गए.
सुरक्षा की मांग
काफी हंगामे के बाद बदमाश वापस लौट गए. जिसके बाद ठेकेदार और दुकानदारों ने शहर के रमना मैदान के पास अंबेडकर चौक को जाम कर दिया और सुरक्षा की मांग करने लगे. सड़क जाम के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस के समझाने के बाद ठेकेदार और मजदूर वापस काम पर लौटे.