ETV Bharat / state

भोजपुरः ठेकेदारों ने विधायक के खिलाफ निकाला मशाल जुलूस, काम के बदले कमीशन मांगने का आरोप

राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है. जिससे घबराकर कई संवेदक उनपर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं.

भोजपुर
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 10:42 AM IST

भोजपुर: बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव और ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद सड़क पर आ गया है. ठेकेदारों ने राजद विधायक के खिलाफ शनिवार शाम को मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ठेकेदारों ने विधायक पर जुल्म, शोषण और कमीशनखोरी का आरोप लगाया.

संवेदक संघ ने शाम करीब 6 बजे जेपी स्मारक मूर्ति के पास से मशाल जुलूस निकला, जो कि रमना मैदान, जज कोठी, पकड़ी , बीडीओ ब्लॉक के रास्ते रेलवे स्टेशन परिसर तक गया. फिर वहां विधायक का पुतला भी फूंका गया. गौरतलब है कि ठेकेदार जनार्दन यादव और बड़हरा विधायक सरोज यादव के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है. इस बाबत थाने में भी शिकायत की गई है.

भोजपुर
विधायक के खिलाफ मशाल जुलूस

कमीशन नहीं देने पर धमकी देते हैं विधायक
सड़क पर उतरे संवदेकों ने आरोप लगाया कि विधायक सरोज यादव सभी संवदेकों, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण योजनाओं के सभी एजेंसियों जैसे क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग से कमिशन मांगते हैं. कमीशन नहीं देने पर मुद्दे को विधानसभा में उठाने और विजिलेंस से जांच कराने की धमकी देते है. झूठे मुकदमे में फंसाते है. जिससे सभी संवदेक तंग आ चुके है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. संवदेक संघ ने विधायक निधि से चार सालों के अंदर कराए गए सभी योजनाओं की जांच की मांग मुख्यमंत्री के सचिव से की है.

प्रदर्शनकारी का बयान

'सड़कों की गुणवत्ता की जांच की मांग पर भड़के हैं ठेकेदार'
इस बाबत बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है, आदेश भी हो गया है. जिससे घबराकर कई संवेदक उन पर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं. बड़हरा विधानसभा के करीब दस सड़कों की जांच और मरम्मत कराने के संबंध में उन्होंने पत्र लिखा था. जिस पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने कार्यपालक अभियंता भोजपुर को जांच के आदेश भी दिए हैं.

भोजपुर: बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव और ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद सड़क पर आ गया है. ठेकेदारों ने राजद विधायक के खिलाफ शनिवार शाम को मशाल जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित ठेकेदारों ने विधायक पर जुल्म, शोषण और कमीशनखोरी का आरोप लगाया.

संवेदक संघ ने शाम करीब 6 बजे जेपी स्मारक मूर्ति के पास से मशाल जुलूस निकला, जो कि रमना मैदान, जज कोठी, पकड़ी , बीडीओ ब्लॉक के रास्ते रेलवे स्टेशन परिसर तक गया. फिर वहां विधायक का पुतला भी फूंका गया. गौरतलब है कि ठेकेदार जनार्दन यादव और बड़हरा विधायक सरोज यादव के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चला आ रहा है. इस बाबत थाने में भी शिकायत की गई है.

भोजपुर
विधायक के खिलाफ मशाल जुलूस

कमीशन नहीं देने पर धमकी देते हैं विधायक
सड़क पर उतरे संवदेकों ने आरोप लगाया कि विधायक सरोज यादव सभी संवदेकों, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण योजनाओं के सभी एजेंसियों जैसे क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग से कमिशन मांगते हैं. कमीशन नहीं देने पर मुद्दे को विधानसभा में उठाने और विजिलेंस से जांच कराने की धमकी देते है. झूठे मुकदमे में फंसाते है. जिससे सभी संवदेक तंग आ चुके है.

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि आंदोलन के दूसरे चरण में 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. संवदेक संघ ने विधायक निधि से चार सालों के अंदर कराए गए सभी योजनाओं की जांच की मांग मुख्यमंत्री के सचिव से की है.

प्रदर्शनकारी का बयान

'सड़कों की गुणवत्ता की जांच की मांग पर भड़के हैं ठेकेदार'
इस बाबत बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि हमने सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जांच कराने की मांग की है, आदेश भी हो गया है. जिससे घबराकर कई संवेदक उन पर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं. बड़हरा विधानसभा के करीब दस सड़कों की जांच और मरम्मत कराने के संबंध में उन्होंने पत्र लिखा था. जिस पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने कार्यपालक अभियंता भोजपुर को जांच के आदेश भी दिए हैं.

Intro:बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव एवं ठेकेदारों के बीच छिड़ा विवाद शनिवार को सड़क पर आ गया. आक्रोशित संवेदकों ने शनिवार की शाम राजद विधायक के विरुद्ध मशाल जुलूस निकाला. सड़क पर उतरकर रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. गुस्साए ठेकेदार विधायक पर जुल्म, शोषण एवं कमिशनखोरी का आरोप लगाया. आंदोलन का नेतृत्व संवदेक संघ के अध्यक्ष रामबाबू सिंह एवं सचिव जवाहर लाल यादव ने किया.Body:शाम करीब छह बजे जेपी स्मारक मूर्ति के पास से संवेदक संघ का मशाल जुलूस निकला जो रमना मैदान, जज कोठी,पकड़ी , बीडीओ ब्लॉक के रास्ते रेलवे स्टेशन परिसर तक गया. जहां पर विधायक का पुतला भी फूंका गया. गौरतलब हो कि ठेकेदार जनार्दन यादव एवं बड़हरा विधायक सरोज यादव के बीच पैसे को लेकर पिछले दस दिनों से विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर थाना में मामला भी दर्ज होने की सूचना है.
सड़क पर उतरे संवदेकों ने आरोप लगाया कि विधायक सरोज यादव कमिशन के लिए सभी संवदेक, शिक्षा विभाग, सामाजिक कल्याण योजनाओं के सभी एजेंसियों जैसे क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण विभाग से कमिशन मांगते है. कमिशन नहीं दिए जाने पर विधानसभा में उठाने एवं विजिलेंस से जांच कराने की धमकी देते है. झूठा मुकदमा कर केस में फंसाते है. जिससे सभी संवदेक तंग आ चुके है. आंदोलन के दूसरे चरण में 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा. संवदेक संघ ने विधायक निधि से चार सालों के अंदर कराए गए सभी योजनाओं की जांच की मांग मुख्यमंत्री सरकार के सचिव से की है.Conclusion:इस बाबत बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने कहा कि सड़क की गुणवत्ता में अनियमितता को लेकर जांच कराने की मांग की है. आदेश भी हो गया है. जिससे घबराकर कई संवेदक उन पर अनर्गल आरोप लगाकर दबाव बनाना चाहते हैं. बड़हरा विधानसभा अन्तर्गत करीब दस सड़कों की जांच एवं मरम्मत कराने के संबंध में उन्होंने पत्र लिखा था. जिस पर ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता ने कार्यपालक अभियंता भोजपुर को जांच के लिए आदेश भी जारी किया है.

बाइट -संवेदक(ठीकेदार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.