भोजपुरः भोजपुर (Bhojpur Breaking News) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान नगर अध्यक्ष जुगनी देवी के पति की सरेआम गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Bhojpur In Bhojpur) कर दी गई है. हत्या की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. शाहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले ली है. मौके पर कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. दो माह पूर्व भी पूर्व नगर अध्यक्ष मंटू सोनार पर भी गोलीबारी की गई थी. उस समय उसकी जान बच गई थी लेकिन रविवार को एक बार फिर से अपराधियों ने सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंः बिहार के अपर मुख्य सचिव पहुंचे सिवान तो लगा जाम, फिर हुआ लाठीचार्ज, मची भगदड़
पूर्व में भी हो चुका है हमलाः बता दें कि दो माह पूर्व भी पूर्व नगर अध्यक्ष वशिष्ट कुमार उर्फ मंटू सोनार पर गोलीबारी हुई थी. तब वो गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे. लेकिन रविवार को फिर से अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी, जिससे मंटू सोनार मौत की मौत हो गई. मृतक के भाई छोटे सोनार ने बताया कि शाहपुर के वर्तमान नगर अध्यक्ष जुगनू देवी के पति वशिष्ट कुमार जो कि पूर्व में शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष रह चुके हैं. वे अपने घर के पास कुर्सी पर बैठे थे तभी दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाने लगे. जिससे पूर्व नगर अध्यक्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों के शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में मौत हो गई.
यह है हत्या का कारणः परिजनों ने बताया कि गांव में कुछ लोग ड्रग्स की बिक्री करते थे. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. मामले में गांव के कुछ लोग जेल गए थे. वहीं राजनीतिक दुश्मनी की वजह से दो माह पूर्व में 7 सितंबर को शाहपुर बाजार में भी गोलीबारी की गई थी. तब इनकी जान बच गई थी लेकिन आज फिर से वही लोग दो बाइक पर सवार होकर आए और द्वार के समीप बैठे नगर अध्यक्ष पति पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई
"सूचना मिली है कि नगर अध्यक्ष पति की गोली मारकर हत्या की गई है. पूर्व के विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया जायगा. बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. दो माह पूर्व भी गोली मारी गई थी जिसमे केस डिटेक्ट कर अपराधियों को जेल भेज दिया गया था." -हिमांशु, एएसपी, भोजपुर