भोजपुर (बड़हरा): जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र में ठंड लगने से एक चौकीदार की मौत हो गई. मृतक की पहचान सेमरिया पड़रिया पंचायत के मोहनपुर करजा गांव निवासी स्वर्गीय घुघुली राम के 50 वर्षीय पुत्र जवाहर राम के रुप में हुई है.
शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बिराहिमपुर हाई स्कूल के समीप आरा-बड़हरा मुख्य सड़क पर बने पुल पर अपराध को नियंत्रण में रखने के लिए 3 चौकीदारों को ड्यूटी पर लगाया गया था. जो शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ड्यूटी करते थे. उसमें से एक जवाहर राम भी ड्यूटी के बाद देर शाम घर पहुंचे. रात में खाना खाकर सोए उसके बाद सुबह शौच से लौटने के बाद तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण वह बेहोश हो गए. परिजन ने आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
ये भी पढ़ें:- लालू की सेहत को लेकर CM नीतीश चिंतित, कहा- अब उनकी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेता, क्योंकि...
पुलिस ने दिया हर संभव मदद का भरोसा
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि ठंड लगने के कारण चौकीदार की मौत हुई है. उसके बाद परिजनो ने वहीं सदर अस्पताल में अंत्यपरिक्षण करवाकर केशोपुर नेकनामटोला घाट पर दाह संस्कार किया. घटना के जानकारी मिलते ही बड़हरा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल ने घर पर पहुंचकर परिवार का हाल चाल जाना. पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.